#JaunpurNews : ठाकुरबाड़ी ने 171 क्षयरोगियों को बांटी पोषाहार किट | #NayaSaveraNetwork
- मरीजों को किया जागरूक, हवादार स्थानों पर रहने की सलाह
केएन सिंह @ नया सवेरा
बदलापुर, जौनपुर। ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के मुख्यालय गौरीशंकर मंदिर सिंगरामऊ में मंगलवार को 171 उपचाराधीन क्षयरोगियों को पोषाहार किट बांटा गया। इसमें अप्रैल से जून माह तक के 96 मरीज तथा जुलाई से सितंबर में नये गोद लिए गए 75 मरीज शामिल थे।
किट का वितरण विश्व स्वास्थ्य संगठन के वाराणसी मंडल के डिविजनल कंसल्टेंट डॉ विनोद कुमार, उनकी पत्नी तथा मिर्जापुर डिवीजन की डिविजनल कंसल्टेंट डॉ गायत्री तथा स्टेट ट्रेनिंग डिवीजन लखनऊ (एसटीडीसी) के डॉ शरद मोहन के हाथों हुआ। क्षय उन्मूलन अभियान के जिला कार्यक्रम समन्वयक सलिल कुमार यादव भी मौके पर मौजूद रहे।
डॉ विनोद कुमार ने कहा कि ठाकुरबाड़ी के सहयोग से बड़ी संख्या में क्षय रोगी स्वस्थ हो चुके हैं और सामान्य जिंदगी जी रहे हैं। उन्होंने संस्था के प्रयासों को अतुलनीय बताया। मिर्जापुर डिवीजन की डिविजनल कंसल्टेंट डॉ गायत्री ने संस्था प्रमुख डॉ अंजू सिंह के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यों विशेषकर क्षयरोगियों के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। एसटीडीसी डॉ शरद मोहन ने कहा कि इतने मरीजों को नियमित रूप से पोषाहार के साथ-साथ जागरूकता पैदा करना एक बड़ी उपलब्धि है।
संस्था प्रमुख डॉ अंजू सिंह ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों खासकर क्षय उन्मूलन अभियान से संबंधित कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा 2019 से अब तक 5 हजार से अधिक पोषाहार किट बांटी जा चुकी है। उन्होंने मरीजों को जागरूक करते हुए कहा कि उपचाराधीन मरीजों को हवादार घरों में रहना चाहिए। घर से बाहर निकलें तो मास्क लगाकर निकलें। जिससे टीबी को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार ने डीबीटी की धनराशि 500 से बढ़ाकर एक हजार रुपए कर दी है।
उन्होंने इतनी राशि मिलने के बाद मरीजों को अपने खान-पान और रहन-सहन के स्तर में सुधार करने की सलाह दी जिससे क्षय रोगी स्वयं के साथ अपने परिवार को भी क्षय रोग से सुरक्षित कर सकें। संचालन प्रोफेसर डॉ अजय तिवारी ने किया। इस दौरान सिंगरामऊ अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ अभिषेक वर्मा, डॉ मुन्ना पांडे, अनिल शर्मा, लालमणि मिश्रा, सत्यजीत मौर्या, सद्दाम हुसैन, नेहा सिंह, सौम्या सिंह, कंचन सहित कई लोग मौजूद रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News