यूपी में जौनपुर के टीडी कॉलेज ने बजाया डंका | #NayaSaveraNetwork
- 5 वर्ष के लिए प्रदान किया गया एक्रीडिटेशन
- पूरे उत्तर प्रदेश स्नातकोत्तर स्तर तक प्रत्यायन प्राप्त करने वाला पहला महाविद्यालय
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) ने तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय को बी.एस-सी.(कृषि) ऑनर्स एवं एम.एस-सी. (कृषि) की उपाधियों का प्रत्यायन प्रदान किया। स्नातक (कृषि) एवं परास्नातक (कृषि) के छात्रों के हित में महाविद्यालय ने कृषि संकाय की उपाधियों के प्रत्यायन के लिए संस्थान की समस्त गतिविधियों की सेल्फ स्टडीज रिपोर्ट को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) को प्रेषित किया गया था। आईसीएआर की टीम 17 जुलाई 2024 से 19 जुलाई 2024 तक महाविद्यालय के विभिन्न विभागों, कक्षाओं कृषि परक्षेत्र, डेरी आदि का निरीक्षण कर बी.एस-सी. (कृषि) ऑनर्स एवं एम.एस-सी. (कृषि) के शस्य विज्ञान, आनुवंशकी पादप एवं प्रजनन विभाग, कृषि अर्थशास्त्र, कीट विज्ञान, पादप रोग विज्ञान एवं कृषि प्रसार को 5 वर्ष के लिए 25 सितंबर 2029 तक के लिए एक्रीडिटेशन प्रदान किया है।
पूरे उत्तर प्रदेश स्नातकोत्तर स्तर तक प्रत्यायन प्राप्त करने वाला पहला महाविद्यालय है, यह महाविद्यालय सहित जनपद के लिए गौरव का विषय है। उक्त प्रत्यायन के पश्चात भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आई.सी.ए.आर.) के अंतर्गत आने वाले देश एवं देश के बाहर स्थित उच्च संस्थानों में छात्रों का प्रवेश हो सकेगा। इसके अतिरिक्त शोध कार्य हेतु छात्रों अध्येतावृत्ति भी प्रदान की जाएगी। साथ ही आईसीआई द्वारा महाविद्यालय को संकाय एवं शोध के विकास के लिए फंड भी प्रदान की जाएगी। आईसीएआर प्रत्यायन प्राप्त के लिए महाविद्यालय में एक समिति का गठन किया गया था, जिसके समन्वयक प्रो. मनोज कुमार सिंह कृषि वनस्पति विज्ञान विभाग तथा अध्यक्ष प्रो. ओपी सिंह थे। इस कार्य में कृषि संकाय संकाय के सभी प्राध्यापकों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
समन्वयक प्रो. मनोज कुमार सिंह ने इस उपलब्धि का श्रेय महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर प्रकाश सिंह, प्रबंधक राघवेंद्र प्रताप सिंह तथा प्राचार्य प्रो. ओ.पी. सिंह को दिया है, जिनके कुशल मार्गनिर्देशन से यह संभव हो पाया। महाविद्यालय की इस उपलब्धि पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. राहुल सिंह, महामंत्री डॉ. शैलेंद्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष एवं मुख्य अनुशास्ता डॉ. विजय सिंह, प्रो. वी.के. त्रिपाठी, प्रो. डी.के. सिंह, प्रो. राम आसरे सिंह, प्रो. एस.के. वर्मा, प्रो. हिमांशु सिंह, नैक प्रभारी प्रो. अमित श्रीवास्तव, आई.क्यू.ए.सी. के निदेशक प्रो. सुदेश कुमार सिंह, रोवर्स रेंजर्स प्रभारी प्रो. श्रद्धा सिंह, मीडिया प्रभारी डॉ. सिद्धार्थ सिंह, चंद्र प्रकाश गिरी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कृषि संकाय के सभी प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं को बधाई दिया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News