#JaunpurNews : 4 छात्राओं ने 68वीं राज्यस्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण | #NayaSaveraNetwork



अरूण सिंह @ नया सवेरा 

जौनपुर। सिकरारा क्षेत्र के ककोहिया गांव स्थित बसन्त विद्यापीठ इण्टर कालेज ककोहिया की 4 छात्राओं ने राज्यस्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में भीम राव अम्बेडकर स्टेडियम में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। अंडर-19 बालिकाओं का फाइनल मैच वाराणसी मण्डल एवं अयोध्या मण्डल से हुआ जिसमें वाराणसी मण्डल 10 अंकों से विजई हुई जिसमें 4 छात्राएं जौनपुर जनपद टीम से सृष्टि यादव, खुशी विश्वकर्मा, दीक्षा प्रजापति व आयुषी प्रजापति अयोध्या राज्यस्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में शिरकत की। छात्राओं के स्वर्ण पदक मिलने से विद्यालय के प्रबंधक खुशहाल सिंह, प्रधानाचार्य रमेश चन्द्र सिंह, प्रवक्ता अशोक कुमार सिंह एवं क्रीडा अध्यापक सुरेश चन्द्र यादव समस्त अध्यापकों ने खुशी जाहिर की।
इसी क्रम में विजेता खिलाड़ी जीत कर जब अपने विद्यालय बसन्त विद्यापीठ इण्टर कालेज ककोहिया में पहुंचे तो क्षेत्र के संभ्रांत लोग, विद्यालय के समस्त अध्यापकगण और विद्यालय के प्रबंधक खुशहाल सिंह पे बच्चों को ट्रॉफी व मेडल देकर स्वागत कर सम्मानित किया। इन खिलाड़ियों के सेना नायक व गुरु कहे जाने वाले सेवानिवृत विक्रमाजीत सिंह को लोग इस जीत का श्रेय दिए। इन्हें सेना की जामवंत की उपाधि दी जाती है। बच्चे अपने जीत की श्रेय विक्रमाजीत सिंह व सुरेश चन्द्र यादव (खेल अध्यापक) को ही मानते हैं। संचालन अशोक कुमार सिंह प्रवक्ता ने किया। इस मौके पर पूर्व प्रधानाचार्य प्रेम चन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य रमेश चन्द्र सिंह, जिला क्रीड़ा सचिव निखिल सिंह भी उपस्थित रहे।
*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान | गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | Grand GOLD & Diomond Exhibition 27 Oct, 28 Oct, 29 Oct & 30 Oct 2024 | 78 वर्षों का विश्वास | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें