#JaunpurNews : विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किए मॉडल | #NayaSaveraNetwork
विनय सिंह @ नया सवेरा
चंदवक, जौनपुर। ऋषिकुल पब्लिक स्कूल मनियारेपुर में शनिवार को आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत कर सराहना बटोरी। प्रदर्शनी देख रहे लोगों ने मॉडलों को देख बच्चों के हुनर को सराहा।
आयोजित उक्त प्रदर्शनी में विद्यालय के 50 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रदर्शनी में साल्ट वाटर बैटरी क्लॉक, वाटर प्यूरी फायर, वाटर साइकल, टैंक वाटर लेबल डिडेक्टर, लम्स माडल, वैलकेनो, ईंट मॉडल, स्टेट कैपिटल, गुड कंडक्टर बैड कंडक्टर, अर्थ डिटेक्टर, रेन डिटेक्टर, ऑटो वाटर डिस्पेसर सहित अन्य माडल प्रस्तुत किए गए।
छात्र अनुराग मिश्रा की टीम द्वारा प्रस्तुत साल्ट वाटर बैटरी क्लॉक, जान्हवी व आकृति पांडेय द्वारा प्रस्तुत रेन डिटेक्टर, लकी चौबे द्वारा अर्थ डिटेक्टर तथा चंचल यादव द्वारा प्रस्तुत गुड कंडक्टर व बैड कंडक्टर को लोगों ने सराहा। प्रधानाध्यापक इंग्लेश कुमार ने बताया कि ऐसे पाठ्य सहगामी क्रिया कलापों से बच्चों के अंदर विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ती है। वैज्ञानिक सोच को पंख लगते हैं। संचालन प्रियंका चौबे व कृतिका सिंह ने की। प्रदर्शनी का अवलोकन हरि प्रसाद सिंह, प्रदीप मिश्रा, योगेंद्र दुबे, भाष्कर पांडेय, रोशन दुबे, प्रधान चंद्रिका यादव सहित अन्य लोगों ने किया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News