#BareillyNews: जिला अस्पताल के कर्मी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बरेली। जिला अस्पताल में कार्यरत एक फार्मासिस्ट ने इज्जतनगर इलाके में अपने बंद पड़े मकान में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, थाना इज्जतनगर क्षेत्र के डेलापीर कैलाशपुरम कॉलोनी निवासी नीरज वाल्मीकि (49) ने शुक्रवार रात छत के कुंदे से फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।
इज्जतनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) धनंजय कुमार पांडे ने बताया कि सूचना मिलने पर शुक्रवार रात करीब 11 बजे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसएचओ ने बताया कि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके। उन्होंने बताया कि नीरज वाल्मीकि जिला अस्पताल में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात था। पुलिस के अनुसार, नीरज कुछ पारिवारिक समस्याओं से परेशान था और कैलाशपुरम में अपने बंद पड़े मकान में रह रहा था।