#JaunpurNews : एसएनजे टोयोटा शोरूम का जिले में हुआ भव्य उद्घाटन | #NayaSaveraNetwork

#JaunpurNews : एसएनजे टोयोटा शोरूम का जिले में हुआ भव्य उद्घाटन | #NayaSaveraNetwork

  • डीएम डॉ. दिनेश चंद्र व पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने नई गाड़ियों को किया लांच

#JaunpurNews : एसएनजे टोयोटा शोरूम का जिले में हुआ भव्य उद्घाटन | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के द्वारा पंचहटिया स्थित एसएनजे टोयोटा शोरूम का उद्घाटन किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से जनपद में औद्योगिक विकास के लिए केडी अग्रवाल और उनके सुपुत्र शुभम अग्रवाल के द्वारा टोयोटा का शोरूम खोला गया है। जनपद वासियों को अब अच्छे वाहन जनपद में ही उपलब्ध रहेंगे, उन्हें कहीं दूर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके लिए उन्होंने अग्रवाल परिवार और जनपद वासियों को शुभकामनाएं  दी। 

जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमेशा निर्देशित किया है कि उद्यमियों की कठिनाइयों का त्वरित गति से निस्तारण किया जाए, उनके निर्देश का शत प्रतिशत अनुपालन कराया जा रहा है क्योंकि उद्योग और कृषि के विकास से समग्र राष्ट्र को आगे बढ़ाया जा सकता है।

#JaunpurNews : एसएनजे टोयोटा शोरूम का जिले में हुआ भव्य उद्घाटन | #NayaSaveraNetwork


वहीं पूर्व सांसद धनंजय सिंह भी एस एनजे टोयोटा शोरूम पहुंचे और उन्होंने भी दो गाड़ियों का पर्दा हटाकर गाड़ियों का उद्घाटन किया। इससे पूर्व केडी अग्रवाल व शुभम अग्रवाल ने उनका माल्यार्पण व बुके देकर जोरदार स्वागत किया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कहा कि जिले में टोयोटा का शोरूम खुलना एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि इस कंपनी की गाड़ियों की डिमांड अधिक होने की वजह से लोगों को बनारस जाना पड़ता था। अब लोगों को सर्विस के साथ-साथ नई गाड़ियों को खरीदने के लिए अन्य शहरों का रूख नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने एजेंसी के डायरेक्टर से यह निवेदन किया कि 50 प्रतिशत स्थानीय लोगों को एजेंसी में नौकरी में वरीयता दी जाए जिससे की यहां के लोगों को रोजगार भी मिल सके। 

#JaunpurNews : एसएनजे टोयोटा शोरूम का जिले में हुआ भव्य उद्घाटन | #NayaSaveraNetwork

अंत में आयोजक ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर जीएम टोयोटा कृष्णन जी, डिप्टी जीएम राजीव कुमार, चंदन राज पुरोहित, टोयोटा कंपनी के विक्रमजीत जुनेजा, अंतराष्ट्रीय कथावाचक शिवाकांत जी महाराज, प्राचीन चिंतामणि गणेश के मुख्य अर्चक शुभाराव शास्त्री, राजेंद्र गोयनका दीपक बजाज समेत कई लोग मौजूद रहे।




*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान | गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | Grand GOLD & Diomond Exhibition 27 Oct, 28 Oct, 29 Oct & 30 Oct 2024 | 78 वर्षों का विश्वास | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन





नया सबेरा का चैनल JOIN करें