#JaunpurNews : एसएनजे टोयोटा शोरूम का जिले में हुआ भव्य उद्घाटन | #NayaSaveraNetwork
- डीएम डॉ. दिनेश चंद्र व पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने नई गाड़ियों को किया लांच
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के द्वारा पंचहटिया स्थित एसएनजे टोयोटा शोरूम का उद्घाटन किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से जनपद में औद्योगिक विकास के लिए केडी अग्रवाल और उनके सुपुत्र शुभम अग्रवाल के द्वारा टोयोटा का शोरूम खोला गया है। जनपद वासियों को अब अच्छे वाहन जनपद में ही उपलब्ध रहेंगे, उन्हें कहीं दूर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके लिए उन्होंने अग्रवाल परिवार और जनपद वासियों को शुभकामनाएं दी।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमेशा निर्देशित किया है कि उद्यमियों की कठिनाइयों का त्वरित गति से निस्तारण किया जाए, उनके निर्देश का शत प्रतिशत अनुपालन कराया जा रहा है क्योंकि उद्योग और कृषि के विकास से समग्र राष्ट्र को आगे बढ़ाया जा सकता है।
वहीं पूर्व सांसद धनंजय सिंह भी एस एनजे टोयोटा शोरूम पहुंचे और उन्होंने भी दो गाड़ियों का पर्दा हटाकर गाड़ियों का उद्घाटन किया। इससे पूर्व केडी अग्रवाल व शुभम अग्रवाल ने उनका माल्यार्पण व बुके देकर जोरदार स्वागत किया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कहा कि जिले में टोयोटा का शोरूम खुलना एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि इस कंपनी की गाड़ियों की डिमांड अधिक होने की वजह से लोगों को बनारस जाना पड़ता था। अब लोगों को सर्विस के साथ-साथ नई गाड़ियों को खरीदने के लिए अन्य शहरों का रूख नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने एजेंसी के डायरेक्टर से यह निवेदन किया कि 50 प्रतिशत स्थानीय लोगों को एजेंसी में नौकरी में वरीयता दी जाए जिससे की यहां के लोगों को रोजगार भी मिल सके।
अंत में आयोजक ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर जीएम टोयोटा कृष्णन जी, डिप्टी जीएम राजीव कुमार, चंदन राज पुरोहित, टोयोटा कंपनी के विक्रमजीत जुनेजा, अंतराष्ट्रीय कथावाचक शिवाकांत जी महाराज, प्राचीन चिंतामणि गणेश के मुख्य अर्चक शुभाराव शास्त्री, राजेंद्र गोयनका दीपक बजाज समेत कई लोग मौजूद रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News