#Sheetla_Chowkiyan_Dham: शारदीय नवरात्रि पर्व को लेकर मंदिर समिति व प्रशासन के बीच बैठक संपन्न | #NayaSaveraNetwork
बिपिन सैनी @ नया सवेरा
जौनपुर। शारदीय नवरात्रि पर्व को देखते हुए शीतला चौकियां धाम में मंदिर समिति व जिला प्रशासन के बीच शांति समिति की बैठक सोमवार शाम 4 बजे मंदिर परिसर पर संपन्न हुआ। बैठक में यह निर्णय लिया गया भक्तगण गर्भ गृह में पहुंचकर मां शीतला का दर्शन पूजन कर सकेंगे। भक्तों को कतारबद्ध होकर दर्शन कराया जायेगा। निर्देश दिया गया कि धाम के सभी दुकानदार नाली के पीछे तक ही दुकाने लगाएंगे।
रास्ते पर अतिक्रमण न होने पाए जिससे आवागमन प्रभावित हो। नवरात्रि में सुरक्षा की मुकम्मल व्यव्स्था रहेगी। मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने कहा की मंदिर परिसर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त कर लिए गए हैं। आजमगढ राजमार्ग से होकर धाम पहुंचने वाले यात्रियों के लिए उसी साइड वाहन खडे करने की व्यव्स्था रहेगी। मुख्य मार्ग पर बैरियर लगाकर मेला क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।
इस बैठक में उपस्थित मंदिर के महंत विवेकानंद पंडा, ब्राम्हण समाज पुरोहित महंत विनय त्रिपाठी, सीओ सिटी देवेश सिंह, थानाध्यक्ष लाइन बाजार के के चौबे, यातायात इंस्पेक्टर जीडी शुक्ल, शीतला चौकियां धाम चौंकी प्रभारी निखिलेश तिवारी, सहयोगी पुलिस दल समेत मन्दिर परिवार दुकानदार पुजारीगण मौजूद रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News