#NewDelhiNews: वरिष्ठ आईएएस विपिन कुमार ने एएआई के अध्यक्ष का पदभार संभाला | #NayaSaveraNetwork



नया सवेरा नेटवर्क

नई दिल्ली। बिहार कैडर के 1996 बैच के आईएएस अधिकारी विपिन कुमार ने सोमवार को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया। एएआई ने आज साेशल मीडिया एक्स पर आज यह जानकारी साझा की। एएआई के मुताबिक विपिन कुमार इससे पहले शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग में अतिरिक्त सचिव थे। बिहार में अपनी तैनाती के दौरान उन्होंने राज्य के कई जिलों में जिला मजिस्ट्रेट के रूप में काम किया। वह बिहार पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष, बिहार दुग्ध सहकारी संघ (सुधा ) के प्रबंध निदेशक और मिड-डे स्कीम-बिहार के निदेशक भी रहे। विपिन कुमार के पास इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार इंजीनियरिंग की डिग्री है।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*सेवा भारती जौनपुर, काशी प्रान्त द्वारा आयोजित | यमदग्नि ऋषि की पावन धरा जौनपुर में पहली बार अंर्तराष्ट्रीय राम कथा मर्मज्ञ | कथा व्यास पूज्य श्री प्रेमभूषण ज़ी महाराज | भव्य कलश यात्रा दिनांक - 09 नवम्बर शनिवार सुबह 10 बजे से गोपीघाट, केरारबीर, चहारसू, पालिटेक्निक बी. आर. पी. कॉलेज | कथा स्थल कथा- 10 नवम्बर रविवार से 16 नवम्बर शनिवार तक स्थान : बी.आर.पी. कॉलेज मैदान, जौनपुर | प्रायोजक- श्री ज्ञान प्रकाश सिंह | #NayaSaveraNetwork*
Ad





नया सबेरा का चैनल JOIN करें