#JaunpurNews : रुद्र महायज्ञ आज से, महायज्ञ के निमित्त निकली जल कलश यात्रा | #NayaSaveraNetwork



नया सवेरा नेटवर्क

जफराबाद। क्षेत्र के नरईबीर धाम में देवरिया कुटी नियार आश्रम वाराणसी के परमसंत श्री त्रिभुवन दास जी महराज के सानिध्य में नरईबीर धाम परिसर में रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया है। इसके निमित्त रविवार को यज्ञ स्थल से भव्य जलकलश यात्रा निकाली गई।

इस पंचकुंडात्मक महायज्ञ के यज्ञाचार्य काशी से पधारे विद्वान आचार्य श्री शंकर शास्त्री जी हैं। महायज्ञ के निमित्त मंदिर परिसर में बनाया गया भव्य यज्ञ मंडप श्रद्धालुओं की आस्था व आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। श्री त्रिभुवन दास जी महराज ने बताया कि जनसहयोग से जनकल्याण के लिए यह अनुष्ठान किया जा रहा है। रविवार को ही यजमानों का मंडप प्रवेश होगा। सोमवार को अरणि मंथन व पूजन- हवन के बाद शाम को प्रतिदिन सात से दस बजे तक रामकथा शुरू हो जाएगी। 

इसमें मानस कोविद डा. मदन मोहन मिश्र, अमरनाथ त्रिपाठी, सुधा पांडेय का प्रवचन होगा। महायज्ञ के आयोजन में डा. राजेश पांडेय, योगेश श्रीवास्तव, डा. अजय सिंह, नंदलाल यादव, ओमप्रकाश सिंह, प्रधान आदित्य नारायण सिंह, शेषमणि, संतोष सिंह भोले, सेचन सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगों की सक्रिय भूमिका है।


  • हाथी घोड़े के बीच निकली कलश यात्रा
कलश यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल पीत वस्त्रधारी महिलाएं आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। हाथी-घोड़े गाजे-बाजे के साथ लोग उत्साह पूर्वक जयकारा लगाते चल रहे थे। यात्रा नरईबीर धाम से निकलकर गोपीपुर, धनेजा,राजेपुर, तहरपुर, कजगांव होते हुए वापस सई नदी तट पर पहुंची। यहां से विधि विधान से पूजन अर्चन के बाद कलश में जल लिया गया।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*सेवा भारती जौनपुर, काशी प्रान्त द्वारा आयोजित | यमदग्नि ऋषि की पावन धरा जौनपुर में पहली बार अंर्तराष्ट्रीय राम कथा मर्मज्ञ | कथा व्यास पूज्य श्री प्रेमभूषण ज़ी महाराज | भव्य कलश यात्रा दिनांक - 09 नवम्बर शनिवार सुबह 10 बजे से गोपीघाट, केरारबीर, चहारसू, पालिटेक्निक बी. आर. पी. कॉलेज | कथा स्थल कथा- 10 नवम्बर रविवार से 16 नवम्बर शनिवार तक स्थान : बी.आर.पी. कॉलेज मैदान, जौनपुर | प्रायोजक- श्री ज्ञान प्रकाश सिंह | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें