पूर्वांचल मामला : आरोपी शिक्षक की तबीयत बिगड़ी, आईसीयू में भर्ती | #NayaSaveraNetwork
- मुझे साजिश का बनाया गया शिकार : डॉ. सुधीर उपाध्याय
- मैं हर तरह की जांच के लिए तैयार
नया सवेरा नेटवर्क
करंजाकला, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में छात्रा के उत्पीड़न के आरोपी शिक्षक की तबीयत बिगड़ गई है। वह इलाहाबाद के निजी चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि वह किसी भी तरह के जांच के लिए तैयार हैं। उन्हें साजिश का शिकार बनाया गया है। मेरे ऊपर लगे सभी आरोप बे-बुनियाद है।
बता दें कि विश्वविद्यालय परिसर में संचालित पर्यावरण विज्ञान की छात्रा ने अपने शिक्षक पर आरोप लगाया कि वह उनका मानसिक उत्पीड़न दुर्व्यवहार करते हैं। इस मामले पर कुलपति से शिकायत की। उधर शिक्षक की पत्नी अनीता उपाध्याय ने बताया कि उनकी तबीयत बिगड़ गई है और वह इलाहाबाद के निजी चिकित्सालय में आईसीयू में भर्ती हैं। अनीता उपाध्याय ने डॉ. सुधीर उपाध्याय से फोन पर बात कराया। शिक्षक डॉ सुधीर ने कहा कि मुझे साजिश का शिकार बनाया जा रहा है। दो परसेंट वैज्ञानिकों की सूची में रसिया जाने की तैयारी थी, उनकी बढ़ती इस ख्याति को रोकने के लिए ऐसी साजिश रची गई है। विरोधी छात्राओं को मिलाकर अनाप-सनाप आरोप लगाया जा रहे हैं, जो पूरी तरह बे-बुनियाद व गलत है। हम किसी भी तरह के जांच के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2010 से मैं विश्वविद्यालय में कार्यरत हूं, कभी ऐसी कोई शिकायत नहीं आई। कई विद्यार्थियों को पीएचडी भी कराया। उपाध्याय ने कहा कि मेरा भाव अपनी छात्राओं को अपनी बेटी की तरह देखने को रहता है, जो ऑडियो वायरल किया जा रहा वह सच नहीं है, मैं हर तरह की जांच के लिए तैयार हूं और दोषी पाए जाने पर कानून की किताब में जो कठोरतम सजा हो, वह भी मैं भुगतने के लिए तैयार हूं, मैं भी एक बेटी का पिता हूं, जो कभी सोच नहीं सकता। वैसे षङयन्तकारी कलंक लगा रहे हैं, निष्पक्ष जांच होगी तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News