#PrayagrajNews : हण्डिया पीजी कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स को सरकारी योजनाओं की दी जानकारी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। शुक्रवार को हण्डिया पीजी कॉलेज, हण्डिया प्रयागराज के देवराज ऑडोटोरियम में भारत विशेष नौकायन अभियान -2024 के अंतर्गत लेफ्टिनेंट डॉक्टर शिवम वर्मा ने एनसीसी कैडेट को नमामि गंगे से संबंधित सरकार की विभिन्न योजनाओं को बताते हुए माॅं गंगा से संबंधित विभिन्न जानकारियां कैडेटों को प्रदान की। एकता और अनुशासन में बद्ध तरीके से रैली निकाली गयी। सभी कैडेट्स पूरे उत्साह के साथ माॅं गंगा के लिए समर्पित भाव से शपथ ली। उक्त कार्यक्रम में नेशनल इंटर कॉलेज के प्रवक्ता मेजर तिवारी जी, हिंदी विभाग असि.प्रोफेसर डॉ. प्रद्युम्न सिंह एवं एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहें ।