#VaranasiNews: पुलिस के हत्थे चढ़ा वाहन चोर, चोरी की बाइक बरामद | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। लालपुर पाण्डेयपुर थाना पुलिस ने शनिवार को चेकिंग अभियान के दौरान एक शातिर वाहन चोर सतीश यादव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पुलिस उससे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। गिरफ्तार अभियुक्त सतीश यादव, पुत्र छांगुर यादव, वाराणसी के मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के बजरंग नगर कॉलोनी का निवासी है। पुलिस ने उसे ऐढ़े मोड़ के पास रिंग रोड से उस समय गिरफ्तार किया जब वह चोरी की बाइक के साथ भागने की कोशिश कर रहा था।
पुलिस के अनुसार, अभियुक्त सतीश यादव ने 30 सितंबर 2024 को लालपुर पाण्डेयपुर क्षेत्र के हासिमपुर से यामाहा R-15 मोटरसाइकिल चोरी की थी। वाहन स्वामी सृजन सिंह ने 6 अक्टूबर 2024 को पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा संख्या 0361/2024 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत किया। सतीश यादव ने पूछताछ में अपनी चोरी की घटना को स्वीकार किया। पुलिस टीम में प्रशिक्षु उप निरीक्षक सैंकी प्रसाद और उप निरीक्षक अभिजीत सिंह शामिल रहे।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi
uttar pradesh
Uttar Pradesh News
Varanasi