#Poetry: ऐ फूलों पर चलने वालो, काॅंटों पर भी चलना सीखो | #NayaSaveraNetwork
![]() |
✍️ Anamika Tiwari |
नया सवेरा नेटवर्क
ऐ फूलों पर चलने वालो, काॅंटों पर भी चलना सीखो
---
ऐ फूलों पर चलने वालो, काॅंटों पर भी चलना सीखो,
चाहे पथ कितना दुर्गम हो, पथ को सुगम बनाना सीखो,
मन विक्षुब्ध किए बैठे हो, कब तक ऐसे तुम भटकोगे,
साहस धैर्य तपस्या के बल निज पहचान बनाना सीखो।
✍️ Anamika Tiwari