मड़ियाहूं : मड़ियाहूं उद्योग व्यापार मंडल का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न | #NayaSaveraNetwork
अरशद हाशमी @ नया सवेरा
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगर के उषा उपवन में उद्योग व्यापार मंडल मड़ियाहूं का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दिनेश टंडन ने किया। प्रदेश अध्यक्ष ने तहसील अध्यक्ष लालप्रताप सिंह, महामंत्री चन्दन केशरी, कोषाध्यक्ष परमजीत सिंह सहित 18 लोगों के साथ व नगर अध्यक्ष कवलजीत सिंह गब्बर, महामंत्री दिलीप साहू सहित 32 लोगों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
बतौर मुख्य अतिथि उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा ने कहा कि व्यापारी वर्ग हमेशा निःस्वार्थ भाव से राष्ट्र के लिए समर्पित होकर अपना व्यापार करता है। जब भी देश को अवश्यकता पड़ी हमारा व्यापारी देश की प्रगति में अपना योगदान देता रहता है। कहा कि हम व्यापारी हितों के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। उन्होंने प्रदेश सरकार की सराहना किया, लेकिन अधिकारियों द्वारा सरकार को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। ऑनलाइन शॉपिंग पर भी एक पॉलिसी बनाने के लिए सरकार से मांग किया। इस अवसर पर सोमेश्वर केशरवानी, महेंद्र सोनकर, रितेश सेठ, मनोज चौरसिया, जयप्रकाश सिंह सहित वाराणसी, आजमगढ़ उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भाग लिया। संचालन सन्तोष अग्रहरि ने किया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News