#MumbaiNews: काव्यसृजन की मासिक काव्यगोष्ठी सम्मपन्न | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। रा.सा.सा.व सांसकृतिक न्यास काव्यसृजन की मासिक काव्य गोष्ठी ऐरो अकाडमी सफेदपुल साकीनाका मुम्बई में सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि कैलाशनाथ पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि अनिल मिश्र जी की गरिमामय उपस्थिति में अध्यक्षता हौंसिला प्रसाद अन्षी ने की। संचालन प्रा. अंजनी द्विवेदी ने किया। कवि "आत्मिक" श्रीधर मिश्र, आनंद पाण्डेय "केवल", हीरालाल यादव "हीरा", ताज मुहम्मद सिद्दिकी, इश्तियाक खान, "कुँवारा" बीएल शर्मा, रामजी कनौजिया, राहुल सिंह "ओज", श्रीनाथ शर्मा, राजीत गुप्त, उमेश मिश्र "प्रभाकर", डॉ. एसपी दूबे "शरदचंद्र", कैलानाथ पाण्डेय, अनिल मिश्र, हौंसिला प्रसाद "अन्वेषी", प्रा.अंजनी द्विवेदी "अनमोल", डॉ ओमप्रकाश तिवारी, शिवनारायण यादव आदि ने अपनी रचनाओं से सबको आह्लादित कर दिया। कई गणमान्य श्रोता भी उपस्थित रहे।