#MumbaiNews: सनातन श्री रामलीला समिति द्वारा भव्य व दिव्य रामलीला का होगा मंचन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। विगत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सनातन श्री रामलीला समिति भव्य व दिव्य रामलीला का मंचन गालानगर मार्केट नालासोपारा ईस्ट पालघर महाराष्ट्र में 17 अक्टूबर से शुरू करने जा रही है| जो कि 10 दिन तक लगातार चलेगा। सनातन श्री रामलीला समिति के संस्थापक अध्यक्ष दिलीप शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए इस रामलीला के बारे में विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने बताया कि इस रामलीला में पाठ करने वाले सभी पात्र नालासोपारा व आस पास के ही रहिवासी बालक बालिकायें हैं। जितनी भी महिला पात्र हैं। उनका अभिनय बालिकायें ही कर रही हैं|पुरुष का अभिनय पुरुष कर रहे हैं। इसीलिए यह रामलीला और दिव्य हो जा रही है।
उन्होंने आगे बताया कि यह विचार क्यों आया और सभी स्थानीय लोंगो को लेकर रामलीला क्यों शुरू की उनका कथन है इससे हमारे बच्चों में संस्कार आयेगा। हमारे बच्चे सनातन के बारे में सही ढंग जान पायेंगे। यही उद्देश्य लिए हमारी समिति ने निर्णय लिया कि हम रामलीला मंचन के लिए किसी बाहरी मंडल को नहीं बुलायेंगे और हमारा यह प्रयास विगत वर्ष खूब सफल भी रहा। लोग दूर दूर से आकर हम लोगों का उत्साहवर्धन किए।
उम्मीद है कि वही प्यार वही दुलार विगत वर्ष की भाँति लोग इस वर्ष भी हमारे स्थानीय कलाकारों को देगें। स्थानीय लोगों द्वारा मिला प्रतिसाद ही है जो इस वर्ष भी हमारी संस्था सनातन श्री रामलीला समिति पूरे जोशोखरोश के साथ 17 अक्टूबर 2024 से 27 अक्टूबर 2024 तक निर्वाध रूप से रामलीला का मंचन करने जा रही है। वही प्यार वही दुलार की पुन: अपेक्षा है।