#MumbaiNews: डॉ. कनकलता द्वारा लिखित अमलतास के फूल पर हुई परिचर्चा | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

 मुंबई। महानगर की प्रतिष्ठित समाजसेवी, साहित्यकार शब्दाक्षर महाराष्ट्र अध्यक्ष श्रीमती कनकलता तिवारी द्वारा लिखित पुस्तक " अमलतास के फूल " काव्यसंग्रह पर महानगर के उत्कृष्ट साहित्यकारों की उपस्थिति में पुस्तक समीक्षा एवं परिचर्चा हुई।रविवार दिनांक 13 अक्टूबर 2024 को मृणालताई हाल,केशव गोरे स्मारक ट्रस्ट,गोरेगांव में आयोजित चित्रनगरी सम्वाद मंच के कार्यक्रम में समीक्षा एवं परिचर्चा हुई।राजेश सिन्हा, कृपाशंकर मिश्र,विजय पंडित और देवमणि पांडेय ने उनकी कविताओं पर विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने उनकी कविताओं को सराहा और उन्हें एक सम्भावनाशील कवयित्री बताया।काव्य पाठ के सत्र में कवि और कवयित्रियों ने अपनी विविधरंगी कविताओं से माहौल को ख़ुशगवार बना दिया।हंसते मुस्कराते ठहाकों और तालियों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का खूबसूरत संचालन डॉ मधुबाला शुक्ल ने किया।डॉ कनक लता तिवारी के काव्यसंग्रह के लोकार्पण,समीक्षा एवं परिचर्चा होने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह सहित महानगर के साहित्यकारों ने काव्य-संग्रह की हार्दिक शुभकामनायें प्रदान की।


तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806
Ad


*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से समस्त देशवासियों को विजयादशमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें