#MumbaiNews: उत्तर पश्चिम जिला माइनॉरिटी डिपार्मेंट कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। उत्तर पश्चिम जिला अल्पसंख्यक विभाग, कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष एडवोकेट मोहम्मद सिकंदर आजम द्वारा आज अजीज ग्लास, ओशिवारा प्लाजा में कार्यकर्ता सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित मुंबई कांग्रेस की अध्यक्ष सांसद वर्षा गायकवाड आयोजक सिकंदर आजम को शानदार कार्यक्रम के लिए बधाई देते हुए कहा कि कार्यक्रम में शामिल हजारों की संख्या में आए अल्पसंख्यक विभाग के कार्यकर्ता कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। 

इस मौके पर सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व मंत्री असलम शेख ने कहा कि अब वह समय आ गया है कि बरसों से जिन कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के लिए अपनी पूरी जिंदगी समर्पित किया, ऐसे कार्यकर्ताओं को अच्छी जगह, चाहे वह सरकारी विभाग हो अथवा उसे पार्टी के अंदर बड़ा पद मिलना चाहिए । उन्होंने कहा कि इसके लिए मैं अपनी पूरी ताकत लगा दूंगा ताकि जवानी से लेकर बुढ़ापा तक अपनी पूरी जिंदगी पार्टी को समर्पित करने वाले कार्यकर्ताओं को न्याय मिल सके।

इस मौके पर महाराष्ट्र अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी अहमद अहद खान, अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हाजी इब्राहिम भाईजान, एआईसीसी के महासचिव महेश मलिक, पूर्व विधायक अशोक भाऊ जाधव, मुंबई युवक कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश यादव, जिला अध्यक्ष क्लाइव डाईस, मुंबई कांग्रेस महासचिव अवनीश तीर्थराज सिंह, महाराष्ट्र कांग्रेस की महासचिव भावना शर्मा जैन, पूर्व नगरसेवक मोहसिन हैदर ,मुंबई महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष गुरप्रीत कौर चड्ढा ,पूर्व नगरसेवक चंगेज मुल्तानी, कयुम तंबोली, मोहम्मद अली नदाफ सरफराज पाठक समेत भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।


*गहना कोठी के अधिष्ठाता और समाजसेवी विनीत सेठ की तरफ से देशवासियों को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad



*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें