#MumbaiNews: मुलुंड में स्वास्थ शिविर का आयोजन संपन्न | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। राइट टू शेल्टर और वाविकर आई इंस्टीट्यूट द्वारा एक संयुक्त पहल के तहत एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों की आंखों की जांच भी मुफ्त की गई।
बता दें कि राइट टू शेल्टर ने 26 अक्टूबर को महानगरपालिका कामगार कॉलोनी पटांगन, मुलुंड (प.) में एक मुफ्त नेत्र जांच और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह स्वास्थ शिविर सामाजिक सरोकार को लेकर किया गया। जिसका लाभ काफी संख्या में जरूरत मंद लोगों ने उठाया।
इस अवसर पर एड.संतोष संजकर, रामदेवपीर सत्संग सेवा मंडळ-मुलुंड के अध्यक्ष रामजी जेरामभाई कोली,राष्ट्रवादी कांग्रेस शरद पवार गट मुलुंड तालुका अध्यक्ष एड.अमितभाई पाटिल, संतोष गायकवाड, धनंजय पवार, मक्सूदभाई शेख, प्रदीप दराडे सहित अन्य मान्यवर उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के मुलुंड तालुका संपर्क प्रमुख दिनेश रामजीभाई कोली, बाळा शिंदे,मुलुंड तालुका सचिव विजयभाई कोठारे का मुख्य सहयोग रहा।