#EntertainmentNews: कुकी इंटरनेशनल फिल्म्स एंड कैलटेक्स इंटरनेशनल फिल्म्स की पाँच फिल्मों का मुहूर्त संपन्न, तीन फ़िल्मों की शूटिंग कम्प्लीट | #NayaSaveraNetwork
- निर्माता नवीन पाठक व गोविन्द गिरी ने किया एक साथ पाँच फिल्मों का मुहूर्त, निर्देशक दीपक शंकर सिंह, सुनील माझी, नीलमणि सिंह रहे मौजूद
नया सवेरा नेटवर्क
फ़िल्म निर्माता नवीन पाठक और गोविन्द गिरी ने कुकी इंटरनेशनल फिल्म्स एंड कैलटेक्स इंटरनेशनल फिल्म्स के बैनर तले जहाँ बैक टू बैक तीन फिल्मों की शूटिंग कंप्लीट कर लिया है, वहीं एक साथ पाँच फिल्मों का पोस्टर लांच करके शुभ मुहूर्त किया है। जी हां! बिहार के जिला सिवान में फ़िल्म निर्माता नवीन पाठक और गोविन्द गिरी तथा सह निर्माता जीवा इंटरटेनमेट (वैभव राय) द्वारा भव्य पैमाने पर बनाई जा रही भोजपुरी फिल्म 'बाबुल का घर प्यारा लगे' की शूटिंग कंप्लीट होते ही एक साथ पाँच फ़िल्म 'केहू केतनो दुलारी बाकी माई ना होई', 'हम ही हैं ठाठ बनारासिया', 'महिमा जितिया माई के', 'प्रोडक्शन नं० 7', 'प्रोडक्शन नं० 8' का शुभ मुहूर्त विधिवत पूजा अर्चना, मंत्रोच्चारण करके किया गया है। इस मौके पर हीरो विक्रांत सिंह राजपूत, हीरोइन अपर्णा मल्लिक, प्रोड्यूसर नवीन पाठक, विशेष सहयोगी अशोक गिरी, अभिनेता व सहनिर्माता वैभव राय, अभिनेता बबलू खान, डायरेक्टर दीपक शंकर सिंह, डायरेक्टर सुनील माझी, डायरेक्टर नीलमणि सिंह, कोरियोग्राफर सोनू प्रीतम सहित बहुत से गणमान्य उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि जिन पाँच फिल्मों का एक साथ मुहूर्त किया गया है, उसे पाँच अलग अलग निर्देशक निर्देशन करेंगे। इस शुभ अवसर पर तीन डायरेक्टर दीपक शंकर सिंह, डायरेक्टर सुनील माझी, डायरेक्टर नीलमणि सिंह मौजूद थे, बाकी दो डायरेक्टर संजय कुमार श्रीवास्तव और डायरेक्टर कन्हैया एस. विश्वकर्मा किसी कारणवश नहीं पहुंच पाये थे। जैसा कि प्रोडक्शन हाउस की ग्रैंड ओपनिंग में कुकी इंटरनेशनल फिल्म्स एंड कैलटेक्स इंटरनेशनल फिल्म्स बैनर के निर्माता नवीन पाठक व गोविन्द गिरी ने अनाउंसमेंट किया था कि एक साल के पाँच फिल्मों का निर्माण करेंगे। उन सभी फिल्मों के अलग अलग निर्देशक और हीरो-हीरोइन होंगे। जिससे पूरी भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री को एक साथ लेकर कदम से कदम मिलाकर चलते रहें और अपना अहम योगदान देते रहें। इसी कड़ी में पहली फिल्म 'हो हल्ला' को अरविन्द अकेला कल्लू और काजल यादव के साथ पूरी की गई है, जिसके निर्देशक आनन्द सिंह हैं। वहीं दूसरी फिल्म 'भाड़े की दुल्हन' की शूटिंग ऋषभ कश्यप गोलू, शिल्पी राघवानी के साथ पूरी कर ली गई है, जिसके डायरेक्टर शिवजीत कुमार सिंह हैं और तीसरी फिल्म 'बाबुल का घर प्यारा लगे' के हीरो विक्रांत सिंह राजपूत, हीरोइन अपर्णा मल्लिक हैं और निर्देशक दीपक शंकर सिंह हैं। बाकी बनने वाली पाँचों फिल्मों के कलाकारों का नाम जल्द ही अनाउंसमेंट किया जाएगा।
गौरतलब है कि कुकी इंटरनेशनल फिल्म्स एंड कैलटेक्स इंटरनेशनल फिल्म्स बैनर के तले भोजपुरी फिल्म 'केहू केतनो दुलारी बाकी माई ना होई' का निर्माण होगा, जिसके निर्माता नवीन पाठक व गोविन्द गिरी हैं। सह निर्माता जीवा इंटरटेनमेट (वैभव राय) हैं। निर्देशक नीलमणी सिंह हैं। लेखक मनोज के. कुशवाहा, संगीतकार साजन मिश्रा, डिजाईनर प्रशांत हैं।'
कैलटेक्स इंटरनेशनल फिल्म्स व कुकी इंटरनेशनल फिल्म्स प्रस्तुत 'हम ही हैं ठाठ बनारासिया' के निर्माता गोविन्द गिरी व नवीन पाठक हैं। सह निर्माता जीवा इंटरटेनमेट (वैभव राय), निर्देशक कन्हैया एस. विश्वकर्मा हैं। कांसेप्ट एंड प्रोजेक्ट डिजाईनर देव पाण्डेय हैं। कथा, पटकथा व संवाद सभा वर्मा ने लिखा है। संगीतकार साजन मिश्रा, डिजाईनर प्रशांत हैं।
कैलटेक्स इंटरनेशनल फिल्म्स व कुकी इंटरनेशनल फिल्म्स बैनर के तले देसी लोटा प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म 'महिमा जितिया माई के' के निर्माता गोविन्द गिरी व नवीन पाठक हैं। सह निर्माता जीवा इंटरटेनमेट (वैभव राय) हैं। निर्देशक सुनील माझी हैं। लेखक इन्द्रजीत कुमार, संगीतकार साजन मिश्रा, छायांकन डीके शर्मा, डिजाईनर प्रशांत हैं।
कुकी इंटरनेशनल फिल्म्स एंड कैलटेक्स इंटरनेशनल फिल्म्स बैनर के तले भोजपुरी फिल्म 'प्रोडक्शन नं० 7' के निर्माता नवीन पाठक व गोविन्द गिरी हैं। निर्देशक संजय कुमार श्रीवास्तव हैं। सह निर्माता जीवा इंटरटेनमेट (वैभव राय) हैं। लेखक सभा वर्मा, संगीतकार साजन मिश्रा, डिजाईनर प्रशांत हैं।
कुकी इंटरनेशनल फिल्म्स एंड कैलटेक्स इंटरनेशनल फिल्म्स बैनर के तले 'प्रोडक्शन नं० 8' के निर्माता नवीन पाठक व गोविन्द गिरी हैं। निर्देशक दीपक शंकर सिंह हैं। सह निर्माता जीवा इंटरटेनमेट (वैभव राय) हैं। लेखक सभा वर्मा, संगीतकार साजन मिश्रा, डिजाईनर प्रशांत हैं।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Entertainment
Entertainment News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi