#MumbaiNews: सह प्रमुख कर्मचारी अधिकारी मृणाल उदय वैद्य हुई सेवा निवृत्त | #NayaSaveraNetwork



नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका एफ-दक्षिण विभाग,परेल मुंबई के स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय में कार्यरत सहप्रमुख कर्मचारी अधिकारी (स्वास्थ्य)‌ श्रीमती मृणाल उदय वैद्य सोमवार 30 सितंबर 2024 को अपने पद से सेवानिवृत्त हुई। उनके कार्य एवं व्यवहार से प्रभावित होकर म्युनिसिपल मजदूर यूनियन मुंबई के सहायक सरचिटणीस प्रदीप गोविंद नारकर, उपाध्यक्ष संदीप भरणकर, संगठक प्रवीण कदम, सक्रिय कार्यकर्ता विनयकुमार शर्मा, मधुकर घुमे, अरुण घोड़के, संजय सिंह, रविन्द्र कोली के साथ सैकड़ों कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने उपस्थित होकर मृणाल उदय वैद्य का सम्मान पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर किया। उपस्थित सभी लोगों ने सहप्रमुख कर्मचारी अधिकारी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं एवं बधाइयां दीं।


*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें