#ManipurNews: : तीन उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार जब्त | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मणिपुर। पुलिस ने इंफाल पश्चिम जिले में एक प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से अत्याधुनिक हथियार तथा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि कांगलेई यावोल कानबा लुप (केवाईकेएल) संगठन से जुड़े तीनों लोगों को लीरेनकाबी बाजार से गिरफ्तार किया गया और उनकी पहचान जितेन साना आरके (40), ताखेलचंगबाम इबोहानबी (49) और अहीबाम जिमसन (28) के रूप में की गई है। पुलिस ने उनके पास से एक एके राइफल, उसकी एक मैगजीन और पांच कारतूस, एक इंसास राइफल, उसकी तीन मैगजीन और 15 कारतूस, एक कार्बाइन, उसकी दो मैगजीन और 140 कारतूस तथा एक इंसास एलएमजी मैगजीन बरामद की। इसके अलावा, उन्होंने एक चार पहिया वाहन, छह सिम कार्ड के साथ तीन मोबाइल फोन और दो आधार कार्ड भी जब्त किए।