#LucknowNews: युवक ने घर में लगाई आग, मचा हड़कंप | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। कृष्णानगर इलाके में सोमवार को एक मानसिक रूप से बीमार युवक ने कमरे में आग लगाकर बालकनी में आ गया। कमरे से लपटें निकलती देख हड़कंप मच गया। दमकल कर्मियों ने एक दमकल की मदद से 40 मिनट में आग पर काबू पा लिया। कृष्णानगर के जयप्रकाश नगर निवासी बृजकुमार पाल नगर निगम से सेवानिवृत्त हैं। उनका बेटा आदित्य मानसिक रूप से बीमार है। सोमवार दोपहर नशे की हालत में आदित्य दूसरे माले पर बने कमरे में आग लगा दी। आग की लपटें देख वह बालकनी में आ गया। कमरे से धुआं और लपटें देख पुलिस और दमकल को सूचना दी। एफएसओ आलमबाग के मुताबिक गली संकरी होने के कारण दमकल मौके तक नहीं पहुंच सकी। इस पर बुलेट अटैच प्रेशर पंप मंगवाई। दमकल कर्मियों ने 40 मिनट की मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। एफएसओ आलमबाग के मुताबिक आदित्य बालकनी में चले जाने से बाल- बाल बच गया।
![]() |
Ad |