#JaunpurNews : सप्तमी कालरात्रि के दिन दक्षिणा काली मंदिर में भव्य श्रृंगार उत्सव का आयोजन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सिटी स्टेशन ओवर ब्रिज के निकट स्थित श्री मां आधा शक्ति दक्षिणा काली मंदिर में गुरुवार 10 अक्टूबर कालरात्रि के दिन काली माता जी भव्य श्रृंगार उत्सव का आयोजन किया गया है। इस मंदिर की स्थापना सन् 1984 में हुयी थी। यह मंदिर कलकत्ता वाली काली के नाम से जाना जाता है। मंदिर के संस्थापक व पुजारी भागवती सिंह ‘वागीश’ ने बताया कि यह स्थलीय काली जी की सनातनी सिद्धपीठ है। इस बार शारदीय नवरात्रि में 10 अक्टूबर गुरुवार को कालरात्रि का दिन है। इस दिन सप्तमी है। यह दिन मां काली का सर्वशक्ति एवं सौभाग्य प्रदायक है। इस दिन मां का दर्शन, पूजन-अर्चन, स्मरण जीवन को ज्योर्तिमय तथा मंगलमय कर देता है। कलयुग में मां काली जी की दर्शंज-पूजन करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है।
![]() |
Ad |