#BareillyNews: गांधी व शास्त्री निबन्ध प्रतियोगिता में लाव्या और अनन्या अपने वर्ग में प्रथम | #NayaSaveraNetwork
- वनमंत्री डा. अरुण ने बताया बच्चों को देश का कर्णधार
निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा
बरेली। महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री पर निबन्ध प्रतियोगिता में 30 से ज्यादा छात्राओं ने हिस्सा लिया। निबन्ध प्रतियोगिता के सभी विजेता छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार के वनमंत्री डा. अरुण कुमार ने पुरुस्कार दिए।
मानव सेवा क्लब की ओर से स्त्री सुधार इंटर कालेज में हुई इस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में कक्षा आठ की लाव्या मिश्रा प्रथम, खुशी अग्रवाल द्वितीय, अनुष्का सक्सेना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि सीनियर वर्ग में अनन्या श्रीवास्तव प्रथम,अंजलि प्रजापति द्वितीय तथा हर्षिता रस्तोगी तृतीय स्थान पर रही।
जिन छात्राओं ने विशेष पुरस्कार प्राप्त किया उनमें पलक, पूर्वी, तनिष्का, आरना,बबली रही।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. अरुण कुमार ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और देश के कर्णधार हैं। इन्हीं के ऊपर देश का दायित्व है। निबन्ध प्रतियोगिता के सभी विजेता छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार के वनमंत्री डा. अरुण कुमार, क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, महासचिव प्रदीप माधवार, सुरेश बाबू मिश्रा, प्रकाश चंद्र, अरुणा सिन्हा, इन्द्र देव त्रिवेदी और सुधीर मोहन ने प्रमाण-पत्र, मेडल और स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सरिता सक्सेना को डा. अरुण कुमार ने उनके शिक्षा में अविस्मरणीय योगदान के लिए सम्मानित किया। सभी ने लाल बहादुर शास्त्री और महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया और पुष्प अर्पित किए। अरुणा सिन्हा, मीरा मोहन, मधु वर्मा, निधि गुप्ता, माया आर्या सहित विद्यालय की सभी शिक्षिकाएं शामिल रहीं।