#KaushambiNews: सड़क हादसे में एक मरा, दो घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
कौशांबी। जिले के संदीपन घाट थाना क्षेत्र में आज सड़क के किनारे चाय पी रहे तीन व्यक्तियों को तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने रौंद दिया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार प्रयागराज कानपुर राष्ट्रीय मार्ग में चंदवारी मोडके पास बुधवार सुबह सड़क के किनारे चाय की दुकान पर बैठकर तुर्रा (40), नोखेलाल और भारत चाय पी रहे थे। इसी दौरान प्रयागराज की ओर से तेज रफ्तार आ रही डीसीएम अनियंत्रित होकर तीनों को रौंदती आगे निकल गई। इस दुर्घटना में तुर्रा की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि नोखे लाल और भारत गंभीर रूप से घायल हो गए।
![]() |
Ad |