#JaunpurNews : धनतेरस के लिए सज गए हैं बाजार | #NayaSaveraNetwork

  • आभूषण, बर्तनों की दुकानों पर रहेगी भीड़

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। दीपों का त्योहार दीपावली का उल्लास धनतेरस के दिन से ही दिखने लगता है। धनतेरस के पूर्व ही बाजारों की रौनक बढ़ गई है। सोने-चांदी, बर्तन, विद्युत झालर, डेकोरेशन के सामानों की दुकानें दुल्हन की तरह सज गई हैं। तरह-तरह के आकर्षिक करने वाले विद्युत झालरों से इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानें जगमगा रही हैं। वहीं आकर्षक आर्टिफिशयल तोरन द्वार, लटकन, फूल समेत तमाम सजावट के सामनों की दुकानों पर लोग अभी से पहुंचकर मोलभाव करके खरीददारी में जुटे हुए हैं। इस बार कुम्हारों ने और मेहनत करके मिट्टी की रंग-बिरंगी और आकर्षित करने वाले दीए तैयार किए हैं जो देखने में आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। नगर के नखास, ओलंदगंज, बदलापुर पड़ाव, मछलीशहर पड़ाव, चहारसू, कोतवाली चौराहा, कचहरी रोड, अम्बेडकर तिराहा, गांधी तिराहा समेत प्रमुख चौराहों, तिराहों पर तमाम दुकानें सज गई हैं। धनतेरस के पर्व पर दुकानदारों को अच्छी खासी कमाई की उम्मीद हैं। इस दिन लोग आभूषण, बर्तन, झाड़ू की बम्पर खरीदारी करते हैं। 



*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें