#JaunpurNews : संस्था की नींव होते हैं पूर्व अध्यक्ष : टंडन | #NayaSaveraNetwork
- जेसीआई जौनपुर ने पूर्व अध्यक्षों के फोटो फ्रेम किया अनावरण
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जेसीआई जौनपुर ने अपने सभी 60 पूर्व अध्यक्ष के सम्मान में धरनीधरपुर स्थित जेसीज बालवाड़ी स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर फोटोफ्रेम का अनावरण किया। मुख्य अतिथि नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष दिनेश टंडन ने कहा कि पूर्व अध्यक्ष संस्था की नींव होते हैं। जेसीआई अपने पूर्व अध्यक्षों का सम्मान कर समाज में एक संदेश देने का कार्य कर रही है। विशिष्ट अतिथि जेसीज बालवाड़ी स्कूल के चेयरमैन पूर्व अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि संस्थाध्यक्ष आशुतोष जायसवाल का यह कार्य सराहनीय है। विशिष्ट अतिथि पूर्व मंडल अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने अपने उद्बोधन में अध्यक्ष के साथ 2024 की पूरी टीम को उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए बधाई दी। कार्यक्रम का प्रारंभ संस्था उपाध्यक्ष हफीज शाह द्वारा जेसी आस्थापाठ से शुरू हुआ। तत्पश्चाप सभी अतिथियो ने 60 अध्यक्षों के फोटो फ्रेम का अनावरण किया।
कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष चंद्र मोहन वर्मा, डा. जीसी सिंह, डॉ. अजीत कपूर, डॉ. एमएम वर्मा, एसएम वर्मा, कृष्ण कुमार जायसवाल, रत्नेश गुप्ता, संतोष अग्रहरि, संजय गुप्ता, धर्मेंद्र सेठ, डॉ. संदीप पाण्डेय, निवर्तमान अध्यक्ष दिलीप सिंह का अध्यक्ष आशुतोष जायसवाल ने माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए सम्मानित किया। कार्यक्रम में सोमेश्वर केसरवानी, नरेंद्र जायसवाल, शरद भास्कर, रामकुमार साहू, उपाध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव, हफिज शाह, अभिषेक, रतन सिकरी, रजत जायसवाल, श्रेयस सेठ, राज साहू, अभिषेक बैंकर आदि मौजूद थे। संचालन अंजनी प्रजापति कोषाध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News