#JaunpurNews : शाहगंज कोतवाली में युवक ने लगाई फांसी, एसपी पहुंचे मौके पर, कही यह बात | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले के शाहगंज कोतवाली परिसर के बाथरूम में रस्सी के सहारे टप्पेबाजी के एक आरोपी ने फांसी लगाकर जान दे दी। यह खबर जैसे ही पुलिसकर्मियों को मिली उनके पैरोतले जमीन खिसक गई। आननफानन में सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई। सूचना मिलते ही जौनपुर पुलिस कप्तान डॉ. अजयपाल शर्मा मौके पर पहुंच गए। इस घटना से हड़कम्प मचा हुआ है। 35 हजार के टप्पेबाजी के मामले में पुलिस ने युवक को पूछताछ के लिए गुरुवार की शाम को थाने लायी थी।
बताते हैं कि शाहगंज कोतवाली परिसर में शुक्रवार की सुबह सबकुछ ठीक-ठाक था। फिर अचानक एक शख्स बाथरूम गया तो रस्सी के सहारे एक युवक को लटकता देख डर गया और जोर-जोर से शोर मचाने लगा। यह देख थाने में मौजूद सभी पुलिसकर्मी बाथरूम पहुंचे तो वहां का नजारा देख उनके भी होश उड़ गए। सूचना उच्चाधिकारियों को देते हुए शव को रस्सी से उतारा गया। सूचना मिलते ही एसपी जौनपुर डॉ. अजय पाल शर्मा मौके पर पहुंच गए। थाने पर कई थानों की पुलिस और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया।
इस मामले में एसपी जौनपुर डॉ. अजय पाल शर्मा ने बताया कि गुरुवार को जमील अहमद के साथ में 35 हजार रुपए की टप्पेबाजी की गई थी। उसके द्वारा पहचान कर व्यक्ति को थाने के सुपुर्द किया गया था। फिलहाल मृतक की पत्नी के द्वारा दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News