#JaunpurNews : दिव्यांग बच्चों के अभिभावक परामर्श गोष्ठी का हुआ आयोजन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय बीआरसी में समग्र शिक्षा अभियान के तहत खण्ड शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र पटेल की देख—रेख में अभिभावक परामर्श गोष्ठी आयोजन हुआ जहां 52 दिव्यांग बच्चों के माता—पिता भी उपस्थित रहे। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अभिभावक से वार्ता की समस्याओं को सुना। विशेष शिक्षक प्रमोद माली ने सरकार से मिल रही सुविधाओं के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि जिन दिव्यांग बच्चों का दिव्यांग प्रमाण पत्र बन गया, उनको सरकार की तरफ से बालिकाओं को 2 हजार रुपया और बालक को 6 हजार रुपया मिल रहा है। इससे दिव्यांग बच्चे अपने शिक्षण कार्य को पूर्ण कर सके और उनको उपकरण दिया जा सके। इस दौरान विशेष शिक्षक भानु प्रकाश सिंह एवं प्रियंक द्विवेदी ने शिक्षण सम्बन्धित जानकारी दिया। इस अवसर पर अवनीश उपाध्याय, सरफराज, पंकज चौहान, आलोक सिंह, शोभनाथ, नरेन्द्र पटेल, दिव्यांग बच्चे, अभिभावक आदि उपस्थित हुये।