#JaunpurNews : हीरो के तीनों शोरूम पर ग्राहकों की रही भीड़ | #NayaSaveraNetwork

  • सुबह लेकर देर रात तक जमकर हुई खरीदारी





नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। पंचहटिया विशेषरपुर स्थित वेंकटेश्वर ऑटो मोबाइल, ऑटो व्हील्स हीरो जहांगीराबाद तथा अहमदखां मंडी पॉलिटेक्निक चौराहा के शोरूम पर हीरो वाहन खरीदने के लिए ग्राहकों की भारी भीड़ लगी रही। धनतेरस के चलते सुबह से शुरू हुई भीड़ देर रात तक चलती रही और लोगों ने जमकर खरीदारी की। बताते चलें कि दूर-दराज से आने वाले ग्राहकों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया था और संस्था के प्रबंधक सत्यप्रकाश शुक्ला ने बताया कि हीरो की हर बुकिंग पर मिल्टन का 5 लीटर वाटर कूलर तथा डिलीवरी पर मिल्टन का कैसेरोल की व्यवस्था की गई है। 90% फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध है। मात्र 8999 डाउनपेमेंट देकर दीपावली एवं धनतेरस के मौके पर अपने घर स्कूटर व मोटरसाइिकल ले जा सकते हैं। सिर्फ आधार कार्ड से फाइनेंस की व्यवस्था है। इन तीनों शाखा पर वाहन लेने के लिए सुबह से ही लोग जाना शुरू कर दिए थे। अपने मनपसंद वाहनों के रंग लेने के लिए ग्राहकों में होड़ लगी थी। शोरूम पर वाहन लेने के लिए लोग बेताब नजर आए। 


दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं | Hero | शुभ मुहूर्त आया | हीरो साथ लाया | इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 40,000/- तक की छूट | HF Deluxe पर 5,500/- की नकद छूट | 1100 से बुकिंग प्रारंभ | हीरो की हर बुकिंग पर पाएं मिल्टन का 5 लीटर का वाटर कूलर | डिलीवरी पर पाएं मिल्टन का कैसेरोल | 90% फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध | डाउन पेमेंट मात्र 8999/- | 15 मिनट में फाइनेंस | सिर्फ आधार कार्ड से फाइनेंस | फिर देर किस बात की जल्द कीजिए और सम्पर्क कीजिए ऑटो व्हील्स हीरो जहांगीराबाद जौनपुर मो. 9289922089, अहमद खां मण्डी पॉलीटेक्निक चौराहा, जौनपुर, मो. 9076609344 | वेंकटेश्वर ऑटो मोबाइल विशेषरपुर पचहटियां जौनपुर मो. 9289922740  | #NayaSaveraNetwork
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें