#JaunpurNews : साक्षी सिंह ने क्वालिफाई किया यूजीसी नेट | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मीरगंज थाना अंतर्गत ग्राम सेमरहो पोस्ट बरावां निवासी साक्षी सिंह का चयन जून 2024 के यूजीसी नेट परीक्षा में हो गया है। साक्षी के पिता दिनेश कुमार सिंह प्रतिष्ठित दवा कंपनी में एरिया मैनेजर हैं। साक्षी शिक्षाशास्त्र विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के आवेदन के लिए योग्य हो गयी हैं। इन्होंने तिलकधारी महाविद्यालय से 2020 में स्नातक प्रथम श्रेणी, 2022 में बी.एड. प्रथम श्रेणी एवं 2024 में एम.एड. प्रथम श्रेणी में तिलकधारी महाविद्यालय से ही उत्तीर्ण हुई हैं। वर्तमान सत्र में साक्षी सिंह तिलकधारी महाविद्यालय से एम.ए. प्रथम वर्ष गृह विज्ञान की छात्रा है। नेट परीक्षा उत्तीर्ण होने से परिजनों एवं उनके शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने भाई सौरभ सिंह जो की सॉफ्टवेयर इंजीनियर है एवं अपने मामा बद्रीनाथ सिंह प्रवक्ता टीडी इंटर कॉलेज और केदारनाथ सिंह प्रवक्ता नगर पालिका इंटर कॉलेज जौनपुर को दिया है। इनके पिता दिनेश कुमार सिंह एवं माता ममता सिंह बेटी की सफलता से अत्यंत प्रसन्न हैं।