#JaunpurNews : एक लाख की भैंस चोरी | #NayaSaveraNetwork

  • किसानों में डर का माहौल

नया सवेरा नेटवर्क

तेजीबाजार, जौनपुर। चोर आए दिन सोना-चांदी पैसा तो चोरी कर ही रहे हैं, लेकिन भैंस भी चोरी कर ले रहे हैं, जिसे बेचकर पैसा कमा लेते हैं। भैंस चोरी होने से सभी किसान अपने यहां भैंस-गाय रखे हैं। सभी डरने लगे हैं। क्षेत्र के सराय दुर्गादास गांव में सूरज तिवारी पुत्र क्षमापति तिवारी ने थाने पर प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि शनिवार व रविवार रात्रि 1 बजे के करीब दरवाजे पर बंधी भैंस चोरी हो गई। कुत्ते के तेज भौंकने की आवाज से नींद खुलने पर देखा तो भैंस गायब थी तथा प्रार्थना पत्र में बताया कि भैंस की कीमत 80 से 90 हजार रुपए थी। रात्रि में जिसकी सूचना डायल 112 पर दी गई। राजा बाजार चौकी पर भी सूचना दी गई। सुबह थाने में प्रार्थना पत्र देकर भैंस को बरामद करने की गुहार लगाई है। 

तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806
Ad

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से धनतेरस एवं दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network Ad
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें