#JaunpurNews : चोरों के आगे लाचार है खेतासराय पुलिस | #NayaSaveraNetwork
- आए दिन चोरी होने से उठने लगे सवाल
नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। क्षेत्र में इन दिनों जहां अनेक चोरी की घटना की बाढ़ सी आ गई है। वहीं इन घटनाओं के पर्दाफ़ाश न होने से चोरों के हौसले बुलंद हैं और हो भी क्यों न क्योंकि इनको हिरासत में लेते ही एक राजनेता का फोन आ जाता है और सभी आज़ाद हो जाते हैं ऐसे में पुलिस लाचार हो जाती है। ग़ौरतलब है कि पोरई कलाँ गाँव में १२ से १४ अक्टूबर के बीच 3 बंद पड़े घर से चोरों ने लाखों का ज़ेवर और नक़दी समेत अन्य सामान उड़ा दिया जिसमें आनंद कुमार सिंह के घर से लगभग 50 हज़ार के गृहस्थी के सामान और सुबास विस्वकर्मा के घर से लगभग पौने 4 लाख का ज़ेवर और नक़दी चोरी हुआ था। वहीं पड़ोस में रामप्यारे चौरसिया के घर से हज़ारों रुपये का घरेलू सामान पर चोरों ने हाथ साफ़ किया था। इसके अतिरिक्त सोंगर ग्राम में सलमान के यहां मानी कलां ग्राम में राजेंद्र मोदनवाल की मिठाई की दुकान में, बच्चन मणि तिवारी के मकान में चोरी करते आरोपित पकड़े गये और पुलिस के हवाले कर दिये गये जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया। इन घटनाओं के आलावा जैगहां बाज़ार निवासी हरिराम यादव के घर भी पिछले वर्ष इसी माह में एक बड़ी चोरी हुई थी, जिसमें उनकी लाइसेंसी बंदूक़ आदि उठा ले गए थे। इन घटनाओं में पर्दाफ़ाश तो दूर अनेक चोरी का मुकदमा भी पंजीकृत नहीं हुआ है फ़िलहाल इन घटनाओं का पर्दाफ़ाश न होने से चोरों के हौसले बुलंद हैं और वहीं चोरी की घटना से लोग भयभीत हैं।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News