#JaunpurNews : इस बार की रामकथा होगी ऐतिहासिक : ज्ञान प्रकाश सिंह | #NayaSaveraNetwork
- 9 को निकाली जाएगी भव्य कलश यात्रा
- यातायात समेत सभी बिंदुओं पर हुई चर्चा
- अंतरराष्ट्रीय कथावाचक प्रेम भूषण महाराज का जिले में पहली बार हो रहा आगमन
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। अंतरराष्ट्रीय कथावाचक प्रेमभूषण महाराज के रामकथा को ऐतिहासिक बनाने कलश यात्रा को भव्य स्वरूप देने एवं जनसम्पर्क के दौरान रामकथा का प्रचार अधिक से अधिक करने पर चर्चा हुई। इस बैठक में यातायात, बुजुर्गों को दूर-दराज से ले आने एवं रामकथा सुनने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इस पर गंभीरता से विचार किया गया। इस दौरान रामकथा के प्रायोजक, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय कथावाचक प्रेमभूषण महाराज का जनपद में पहली बार आगमन हो रहा है। जनपद के श्रद्धालुओं का सौभाग्य है कि इस तरह के कथावाचक के मुखारबिंदु से रामकथा सुनने को मिलेगी।
उन्होंने बताया कि इस रामकथा में श्रद्धालुओं के आने की संख्या अधिक होने के कारण इस बार पिछले साल की अपेक्षा बड़ा टेंट लगवाया गया है ताकि दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को रामकथा का श्रवण कर आनंद लेने में किसी प्रकार की परेशानी न उठाना पड़े। इस बात पर भी चर्चा हुई कि रामकथा के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से रहे, किसी को परेशानी न हो, इसको लेकर यातायात निरीक्षक जीडी शुक्ला भी इस बैठक में शामिल रहे। वैसे इस रामकथा को भव्य बनाने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का भी सहयोग अपेक्षित है।
बैठक में प्रान्त प्रमुख काशी प्रान्त मुरली पाल, डॉ. अंजना श्रीवास्तव, सुचिता सिंह, किरण सिंह, पूनम पटेल, रिचा सिंह सोलंकी, अंजना सिंह, उर्वशी सिंह, डॉ. वंदना सरकार, डॉ. अनीता त्रिपाठी, डॉ. सरला त्रिपाठी, शोभना स्मृति, सुषमा श्रीवास्तव, राखी सिंह, शशि मिश्रा, डॉ. बिमला सिंह, करुणा मौर्य, बिट्टू, माधुरी गुप्ता, मिलन श्रीवास्तव, विनोद जायसवाल, स्कन्द पटेल, सुधीर कुमार सिंह, डॉ. अमर नाथ पाण्डेय, रमेश सिंह, देवेश गुप्ता, नरेंद्र देव पाठक, ओम प्रकाश मौर्या सहित विशिष्टजन उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News