#JaunpurNews : छात्र-छात्राओं ने आकर्षक रंगोली बनाकर ग्रीन एवं क्लिन दिवाली मनाने का दिया संदेश | #NayaSaveraNetwork
विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के एसपी इंटरनेशनल स्कूल सरकी में मंगलवार को धूमधाम से दीपावली का पर्व मनाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने आकर्षक रंगोली बनाकर ग्रीन और क्लिन दिवाली मनाने का संदेश दिया। रंगोली प्रतियोगिता स्कूल के प्रबंधक एसपी यादव की देखरेख में संपन्न कराने के साथ ही छात्र-छात्राओं को प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने का संकल्प लिया गया। रंगोली प्रतियोगिता में डी आर डेविल्स प्रिंसी ग्रुप ग्यारहवीं के छात्राओं की रंगोली प्रथम, इंटेलीजेंट गर्ल श्रेयसी ग्रुप 7वीं की छात्राओं की रंगोली द्वितीय, चेम्बर ऑफ सीक्रेट आयुषी ग्रुप 9वीं राधा कृष्ण की रंगोली तृतीय स्थान पर रही जिन्हें मुख्य अतिथि मॉडर्न विन्स के डायरेक्टर रंजीत सिंह ने पुरस्कृत करके बच्चों के मनोबल को बढ़ाया। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल रामपाल यादव, क्वार्डिनेटर सरन, राधिका यादव, वाइस चेयरमैन डॉ अर्पित यादव, विवेक मिश्रा, सुमन भारती, उमाकांत सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News