#JaunpurNews : इस पत्रकार संगठन के महामंत्री का निधन, पत्रकार दीपू समेत साथियों ने जताया शोक | #NayaSaveraNetwork

  • जौनपुर उपज ने शोकसभा कर दी श्रद्धांजलि

#JaunpurNews : इस पत्रकार संगठन के महामंत्री का निधन, पत्रकार दीपू समेत साथियों ने जताया शोक | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) के महामंत्री वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम लाल कर्ण का शुक्रवार को रायबरेली स्थित उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। सूचना मिलते ही देश-प्रदेश में शोक संवेदना प्रकट करने वालों का तांता लग गया। गौरतलब हो कि एनयूजेआई से सम्बद्ध उपज के महामंत्री राधेश्याम लाल कर्ण जी ने अपनी मेहनत और परिश्रम के दम पर संगठन का कार्य क्षेत्र न सिर्फ पूरे प्रदेश में बल्कि देश में भी बढ़ाने का काम किया था। सितम्बर माह में वे जौनपुर दौरे पर भी आए थे और यहां भी उन्होंने संगठन की जिम्मेदारी सहारा न्यूज नेटवर्क के ब्यूरो चीफ सै. हसनैन कमर दीपू को दी थी और जिले की टीम भी गठित कर दी गई थी। उनके निधन का समाचार मिलते ही जिलाध्यक्ष सै. हसनैन कमर दीपू के नेतृत्व में शोकसभा आयोजित कर मृतक आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस मौके पर महामंत्री राहुल प्रजापति, कोषाध्यक्ष अंकित जायसवाल, उपाध्यक्ष राजन मिश्रा, कृष्णा सिंह, आमिर अब्बास, मो. उस्मान, इमरान, अब्बास, मो. अब्बास, अजादार हुसैन, नायाब हसन सोनू, अबूल खैर, अमित गुप्ता, सारिक खान, शाकिब जैदी, अखिलेश श्रीवास्तव ने भी उनके निधन पर अपनी शोक संवेदना प्रकट करते हुए परिजनों को इस दुख की घड़ी सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज)




नया सबेरा का चैनल JOIN करें