#JaunpurNews : उपनिदेशक पर उत्पीड़न करने का आरोप | #NayaSaveraNetwork
- राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने की सीएम से की शिकायत
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले के तमाम शिक्षण संस्थान पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के उपनिदेशक वाराणसी के उत्पीड़न से तंग आ चुके हैं। आरोप है कि यह अधिकारी जांच के नाम पर शिक्षण संस्थानों के संचालकों को परेशान कर रहा है और इसके उत्पीड़न से लोग आजिज आ गए हैं। सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति की अधिकारी धज्जियां उड़ा रहे हैं। इससे सरकार की बदनामी हो रही है। जनपद के प्रतिष्ठित संस्थान जनकल्याण सेवा समिति ने आरोप लगाया है कि पिछड़ा वर्ग विभाग के उपनिदेशक वाराणसी द्वारा जांच के नाम पर परेशान और प्रताड़ित किया जा रहा है। संस्थान का आरोप है कि अक्टूबर महीने में अधिकारी और उनकी टीम कई बार संस्थान में जांच के लिए आ चुकी है। घंटों तक चलने वाली इन जांचों से छात्रों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। उधर, जनपदवासियों की शिकायतों को संज्ञान लेते हुए राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस मामले की शिकायत की है और अधिकारी के इस कारनामे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
शिक्षा संस्थानों के संचालक और छात्र प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषी अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो ताकि छात्रों की शिक्षा और संस्थानों का कार्य सुचारू रूप से चले।
इस संबंध में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के उपनिदेशक वाराणसी यादवेंद्र यादव से जब इस मामले में जानकारी के लिए सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि यह आरोप निराधार है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News