#JaunpurNews : अतिदोहित श्रेणी में नहीं है जौनपुर का कोई विकासखण्ड | #NayaSaveraNetwork
- बदलापुर, महाराजगंज विकासखण्डों की हालत खराब
- डीएम ने ली जिला तकनीकी समन्वय समिति की बैठक
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में जनसुनवाई कक्ष में जिला तकनीकी समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक में अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में कोई विकास खण्ड अतिदोहित श्रेणी में नहीं है। मात्र 02 विकास खण्ड कमशः बदलापुर एवं महराजगंज ही क्रिटिकल श्रेणी में है तथा 7 विकास खण्ड कमशः केराकत, सिरकोनी, रामनगर, मुफ्तीगंज, करंजाकला, सिकरारा एवं धर्मापुर सेमीक्रिटिकल एवं शेष विकास खण्ड सुरक्षित श्रेणी में है। क्रिटिकल एवं सेमी क्रिटिकल विकास खण्डों को सुरक्षित श्रेणी में लाने हेतु विभिन्न विभागों द्वारा आगामी वर्षों में कराये जाने वाले वर्षा जल संरक्षण एवं संचयन के कार्यों की विस्तृत चर्चा की गई। अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई द्वारा अन्य समस्त विभागों से उनके द्वारा आगामी वर्षों में वर्षा जल संरक्षण एवं संचयन के अन्तर्गत जो कार्य कराये जाने हैं उससे सम्बन्धित कार्ययोजना उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया।
अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई द्वारा प्रस्तावित कार्यों यथा एनिकट, रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना, चेकडैम निर्माण एवं तालाबों की सूची बैठक में अनुमोदन के लिए प्रस्तुत की गई जिसके क्रम में जिलाधिकारी द्वारा कार्यस्थलों के फोटोग्राफ्स मय अक्षांश, देशान्तर सहित कार्ययोजना प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में सीडीओ साई तेजा सीलम, अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई, विकास खण्ड में कार्यरत लघु सिंचाई के अवर अभियन्ता, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई विभाग, भूमि संरक्षण अधिकारी, उद्यान विभाग एवं खण्ड विकास अधिकारी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News