#JaunpurNews : मछलीशहर : विद्यालय संस्थापक की मनाई गई तेरहवीं पुण्यतिथि | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के भगवान प्रसाद सिंह पब्लिक स्कूल जमालपुर के प्रांगण में शनिवार को विद्यालय के संस्थापक स्व. राम बहादुर सिंह की तेरहवीं पुण्यतिथि मनाई गई। उपस्थित लोगों ने उनकी प्रतिमा पर दीप जलाकर व पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धाजलि दी। इस दौरान प्रबन्धक नामवर सिंह ने विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया। छात्रों को संबोधित करते हुए प्रबन्धक ने स्व. राम बहादुर सिंह के व्यक्तित्व, जीवनी व चरित्र पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा गुरु और शिष्य का रिश्ता अनमोल होता अध्यापक उसे बनाए रखें। उप प्रधानाचार्य गौरीशंकर यादव ने शिक्षकों में सेवाभाव को बढ़ावा देने का आग्रह किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अभिषेक सिंह ने कहा कि संस्थापक महोदय तीसरी क्लास तक ही पढ़े थे, लेकिन शिक्षा के प्रति उनका लगाव इस कदर था कि विद्यालय की स्थापना के लिए तन, मन, धन सब लगा दिए। विद्यालय के लिए जमीन दान दे कर स्थापना कराई। अंत में बच्चों को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर प्रकाश चन्द्र यादव, बीरेंद्र सिंह, सुरेश यादव, रोहित यादव, अमन सिंह, रबीन्द्र गौतम, अनुरुद्ध सिंह, वैभव सिंह, पुष्पा पाल, अर्पिता सिंह, राखी सरोज के अलावा अविभावक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।