#JaunpurNews : रज्जू भइया संस्थान के तीन छात्रों का सीएसआईआर में चयन | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) संस्थान के  रसायन विज्ञान विषय में डा प्रमोद कुमार  के मार्गदर्शन में शोध कर रहे सतीश यादव व डा दिनेश कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में शोध कर रही मुस्कान साहू तथा सत्र 2023 के एम. एस. सी. रसायन विज्ञान से उत्तीर्ण विनय कुमार बिन्द ने सीएसआईआर जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण किए। अब ये छात्र उच्च शिक्षा के शोध संस्थान/विश्वविद्यालय में फेलोशिप के साथ शोध कार्य तथा शिक्षण कार्य के लिए योग्य है।

इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो वंदना सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त की तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं  दी। इस अवसर पर रज्जू भइया संस्थान के निदेशक प्रो प्रमोद कुमार यादव,  रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डा प्रमोद कुमार ने कहा छात्रों की इस उपलब्धि से विभाग तथा विश्वविधालय के अन्य छात्र भी मोटिवेटेड  होगे।
 विश्वविधालय के शिक्षक प्रो देवराज सिंह, प्रो मिथिलेश सिंह प्रो गिरिधर मिश्रा, डा अजीत सिंह, डा नितेश जयसवाल, डा दिनेश कुमार वर्मा डा मिथिलेश यादव, डा काजल कुमार डे समेत  अन्य शिक्षकों  ने बधाई दी तथा खुशी जाहिर की।

*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें