#JaunpurNews : श्रीराम का विलाप देख दर्शकों की आंखें हुई नम | #NayaSaveraNetwork



  • अंतिम दिन माधोपट्टी के ​ऐतिहासिक रामलीला में उमड़ी भीड़

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। सिरकोनी ब्लॉक के अंतर्गत माधोपट्टी गांव में अन्तिम दिन सोमवार को श्री आदर्श रामलीला समिति के तत्वधान में लक्ष्मण शक्ति,मेघनाथ वध,कुंभकरण वध,का भावपूर्ण मंचन किया गया। अंतिम दिन की रामलीला का शुभारंभ भाजपा नेता राजीव सिंह व गांव के बुजुर्ग लोगों ने फीता काटकर व राम सीता जी की आरती करके की।रामलीला के मंचन के अंतिम दिन लक्ष्मण शक्ति के दृश्य में मेघनाथ द्वारा लक्ष्मण को शक्ति बाण लगने पर रामादल में खलबली मच जाती है। राम सेना शोक में डूब जाते हैं। प्रभू राम ने हनुमान को सुषेन वैध द्वारा बताए गये द्रोणागिरी पर्वत से संजीवनी बूटी लाने को कहते हैं। 



राम का विलाप देख दर्शकों के आंखों से आंसू छलक गये एवं लोग भाव-विभोर हो गये। हनुमान के संजीवनी बूटी लेकर लौटते ही रामादल में खुशी की लहर छा गयी। फिर सुषेण वैद्य के उपचार के बाद लक्ष्मण को होश आ जाता है और रामा दरबार में खुशी की लहर दौड़ जाती है। लोग श्री राम का जयकारा लगाने लगते हैं जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो जाता है। राम की भूमिका अमरेंद्र सिंह,लक्ष्मण सोनल सिंह,हनुमान सर्वेश सिंह,सीता अनुराग सिंह मेघनाथ सौरभ सिंह,कुंभकरण चंदन सिंह, विभीषण श्याम प्रकाश सिंह, रावण की भूमिका  ध्यानचंद्र सिंह ने किया। 



रामलीला का संचालन गौरव सिंह व शिक्षक राहुल सिंह ने किया ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह,कोषाध्यक्ष  राम सागर सिंह व्यवस्थापक रमा शंकर सिंह,बाबा अशोक सिंह,राम निरंजन इंटर कॉलेज के प्रबंधक इस्रावती देवी, नितिन सिंह, अभिषेक सिंह,लालू सिंह,प्रवीण सिंह पप्पू,करुणेश सिंह, आशुतोष,अभिलाष,पेंटर कृष्ण कुमार, शिक्षक सुनील सिंह, अनिल सिंह, मुकेश सिंह व राहुल सिंह सोलंकी आदि  उपस्थित रहे ।



*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें