#JaunpurNews : डीएम ने लाभार्थियों को नि:शुल्क सिलेण्डर प्रदान करने के दिये निर्देश | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अन्तर्गत आच्छादित लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम चरण में माह अक्टूबर से दिसम्बर तक तथा द्वितीय चरण में जनवरी से मार्च 2025 तक निःशुल्क सिलेण्डर प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये है।

उक्त निर्देश के क्रम में जनपद स्तर पर कार्य योजना निर्धारित करते हुए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों का आधार प्रमाणन एवं रिफिल बुकिंग हेतु गैस एजेन्सी के माध्यम से 288 कैम्पों का आयोजित किए गये हैं। जनपद में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के कुल 404211 लाभार्थी है। माह अक्टूबर में 28 अक्टूबर तक 138705 लाभार्थियों द्वारा रिफिल बुकिंग कराकर गैस सिलेण्डर प्राप्त किया गया है। उक्त लाभार्थियों के आधार प्रमाणित बैंक खातो में सब्सिडी की धनराशि ऑयल कम्पनी द्वारा हस्तान्तरित कराने की कार्यवाही करायी जायेगी।
उन्होंने यह भी अवगत कराया कि दीपावली के पर्व को ध्यान में रखते हुए प्रतिदिन समस्त गैस एजेन्सियों पर घरेलू गैस सिलेण्डरों के स्टॉक की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करा दी गयी है। उपभोक्ता/लाभार्थी गैस एजेन्सी के माध्यम से रिफिल बुकिंग कराकर घरेलू गैस सिलेण्डर प्राप्त कर सकते है। ऐसे में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के समस्त लाभार्थियों को पुनः अवगत कराया जाता है कि उक्त योजना के अन्तर्गत प्रथम निःशुल्क गैस सिलेण्डर यथाशीघ्र प्राप्त कर लें। प्रथम निःशुल्क सिलेण्डर वितरित किए जाने का कार्य माह-दिसम्बर, 2024 तक जारी रहेगा।

मतदाता सूची तैयार कराने में समस्त नागरिकों का सहयोग अपेक्षित: एडीएम

जौनपुर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता 01.01.2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अन्तर्गत 29 अक्टूबर को जनपद के समस्त मतदेय स्थल, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में आलेख्य प्रकाशन कर दिया गया है। 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक उक्त कार्यालय पर जनसामान्य के निरीक्षण हेतु निःशुल्क उपलब्ध रहेगी।
भारत निर्वाचन आयोग का उद्देश्य है कि समस्त अर्ह नागरिक निर्वाचक नामावली में पंजीकृत हो जायं एवं निर्वाचक नामावली में दर्ज मृतक, डबल मतदाताओं के नाम विलोपित किया जाय तथा सूची में दर्ज नाम,पता,आयु एवं अन्य प्रविष्टियों में विद्यमान त्रुटियों इत्यादि को दूर कर त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार की जाय। बूथ लेंविल अधिकारियों द्वारा मतदाता सूची में यदि किसी दिव्यांग,महिला या युवा वर्ग के अर्ह व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल नही है तो उनसे फार्म-6 भरवाये जाने का कार्य भी किया जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 9, 10 नवम्बर एवं 23, 24 नवम्बर को विशेष अभियान की तिथियां निर्धारित की गई है। आनलाइन पोर्टल NVSP, VOTER PORTAL ,oa VOTER HELLPLINE APP के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है। शत-प्रतिशत शुद्ध मतदाता सूची तैयार कराये जाने में जनपद के समस्त नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उक्त निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्य से सम्बद्ध अधिकारियों यथा जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकण अधिकारियों इत्यादि को आयोग की अनुमति के बिना पुनरीक्षण अवधि 29 अक्टूबर से 6 जनवरी तक के मध्य स्थानान्तरित करने पर प्रतिबन्ध भी लगाया गया है।

डीएम ने निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू

जौनपुर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ स्थान डॉ0 ए0एच0 रिज़वी शिया डिग्री कालेज में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
शिया डिग्री कालेज के प्राचार्य डॉ0 सै0 सादिक रिजवी व शिया इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ0 अलमदार नजर ने बुकें प्रदान कर अतिथियों का स्वागत किया। शिया डिग्री कालेज की छात्राओं ने स्वागत गीत, मतदाता गीत व मतदाता जागरूकता के लिए नाटक प्रस्तुत कर लोगों को वोटर बनने के लिए प्रेरित किया। शिया इन्टर कालेज की छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली का जिलाधिकारी ने अवलोकन किया। तथा सभी प्रतिभागियों को बुके प्रदान कर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी ने अर्ह छात्र, छात्राओं को मतदाता बनने के लिए फार्म 6 प्रदान किया। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रमानुसार मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन पदाभिहित स्थलों (मतदेय स्थलों) निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पर किया गया। प्रकाशित अवधि में मतदाता सूची निरीक्षण हेतु निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। आलेख्य प्रकाशन अवधि में 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक जनपद में कुल नियुक्त 3531 बूथ लेविल ऑफिसर द्वारा 18 वर्ष पूरी करने वाले युवा व छूटे हुए मतदाताओं के नाम सम्मिलित करने हेतु नियत प्रारूप 6 भराकर प्राप्त करने की कार्यवाही की जायेगी।
मतदाता सूची में सम्मिलित मृतक, डबल, शिफ्टेड मतदाताओं के नाम विलोपित किये जाने हेतु नियत प्रारूप-7 प्राप्त करने की कार्यवाही की जायेगी। मतदाता सूची में किसी भी प्रविष्टि में संशोधन किये जाने, निवास परिवर्तन किये जाने, दिव्यांग के चिन्हीकरण एवं फोटो पहचान पत्र नष्ट या खोने पर दुबारा बनवाये जाने हेतु नियत प्रारूप-8 पर भराकर कार्यवाही की जायेगी। इस अवधि के मध्य विशेष अभियान तिथि, 9 व 10 नवम्बर तथा 23 व 24 नवम्बर को बीएलओ अपने मतदेय स्थल पर उपरोक्त कार्यवाही हेतु प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक उपस्थित रहकर कार्य करते हुए दावे व आपत्तियां प्राप्त करेंगे। मतदाता सूची में नाम सम्मिलित, अपमार्जित एवं संशोधित करने हेतु आनलाइन वोटर पोर्टल व वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है। फार्मों के निस्तारण की अवधि 24 दिसम्बर, निर्वाचक नामावली के अन्तिम प्रकाशन 6 जनवरी निर्धारित की गयी है। 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूरी करने वाले युवा मतदाता बनने हेतु पंजीकरण कर सकते हैं। संचालन जिला स्वीप कोआर्डियनेटर सै0 मो0 मुस्तफा ने किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नन्दन सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल, उपजिलाधिकारी सदर पवन सिंह, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी, तहसीलदार सदर सौरभ कुमार, कालेज से स्वीप समन्वयक डा अवधेश कुमार, आरिफ हुसैनी सहित शिया डिग्री कालेज, शिया इन्टर कालेज के शिक्षक, छात्र—छात्राएं उपस्थित रहे।


*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें