#JaunpurNews : शोध मौखिकी परीक्षा संपन्न | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। शाहपुर, बदलापुर के निवासी हिन्दी विषय के शोध छात्र बृजभूषण सरोज सुपुत्र- गजराज सरोज  का शोध शीर्षक "आंचलिक उपन्यासों की परम्परा में राही मासूम रज़ा का योगदान" विषय पर पी-एच०डी० मौखिकी परीक्षा वीर बहादुर सिंह पूर्वाञ्चल विश्वविद्यालय,जौनपुर के शैक्षणिक सभागार में शनिवार 5 अक्टूबर को संपन्न हुई।

पू.वि.वि. के कुलपति द्वारा नामित वाह्य विशेषज्ञ प्रोफेसर राकेश कुमार सिंह (हिंदी विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज) एवं शोध निर्देशिका डाॅ० सरोज सिंह (पूर्व प्राचार्या तिलकधारी सिंह महाविद्यालय, जौनपुर) द्वय विद्वान् परीक्षकों ने विविध प्रश्न किये जिसका सुमति सिंह ने संतोषजनक जवाब दिया।  तदुपरांत वाह्य विशेषज्ञ एवं शोध निर्देशिका द्वारा शोधार्थी को शोध उपाधि प्रदान किए जाने की संस्तुति की गई एवं शोध प्रबंध को प्रकाशन योग्य बताया।
अंत में शोध छात्र बृजभूषण सरोज को पी-एच.डी. मौखिकी संपन्न होने पर डाॅ० बिदुतमल, कोमल गुप्ता, विषय के पटल सहायक रघुनंदन प्रसाद यादव, श्यामा यादव, हरिश्चंद्र मौर्य, कृष्णकेवल पाण्डेय, अंजनी तिवारी, संगीता सरोज प्रवक्ता, बिरेस सरोज, अश्वनी कुमार एवं उपस्थित प्राध्यापक-कर्मचारीगण ने बधाई दी।

तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806
Ad




*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें