#JaunpurNews : हज आवेदकों का हुआ चयन | #NayaSaveraNetwork
जौनपुर। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अनीता ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस, सरोजनीनगर, लखनऊ के द्वारा हज-2025 की हज यात्रा हेतु उत्तर प्रदेश से जाने वाले समस्त हज आवेदकों का चयन हो गया है। चयनित होने की सूचना हज यात्रियों को भेज दी गयी है। चयनित हज यात्रियों को भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा अनुमोदित मेडिकल स्क्रीनिंग एवं फिटनेस सर्टिफिकेट 23 अक्टूबर तक सरकारी एलोपैथिक पद्यति के चिकित्सक द्वारा प्रमाणित कराकर परिषद कार्यालय को उपलब्ध कराना है। हज कमेटी आफ इण्डिया का सकुर्लर-9, 8 अक्टूबर 2024 सुलभ संदर्भ के लिए निर्धारित प्रारूप के साथ संलग्न करते हुए जनपद जौनपुर में चयनित-62 हज यात्रियों मेडिकल स्क्रीनिंग एवं फिटनेस सर्टिफिकेट 23 अक्टूबर 2024 तक सरकारी एलोपैथिक पद्यति के चिकित्सक द्वारा निर्धारित प्रारूप पर चिकित्सीय प्रमाण पत्र हज यात्रियों को जारी करायें।