#JaunpurNews : कहीं भी नहीं मिलना चाहिए लटकता तार, विद्युत विभाग की बैठक में डीएम को अफसरों को सख्त निर्देश | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने आरडीएस योजना के तहत आवंटित बजट के सापेक्ष कितना कार्य कराया गया है, इसके सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हुए अधीक्षण अभियंता से विस्तृत रिपोर्ट मांगी और कहा कि दीपावली के उपरान्त इस योजना के तहत किये गए समस्त कार्यों का सत्यापन कराया जाएगा।
जिलाधिकारी ने उप महाप्रबंधक विद्युत विवेक खन्ना को निर्देश दिया कि फीडरवार लाइनलास की रिपोर्ट दें। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि कहीं भी लटकते तार न मिले, समय से ट्रासफार्मर बदल दिये जाए। आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत सभी अधिकरी सक्रिय मोड पर रहे। निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति बनी रहे कहीं भी ट्रांसफार्मर खराब हो तो उन्हें 2 घंटे के भीतर बदल दें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन अधिकारियों के स्तर से जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव के सन्दर्भ में सर्वाधिक पेंडेंसी अथवा लापरवाही होना पायी जाएगी उन्हें निलम्बित कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी ने स्टोर में ट्रासंफार्मर, तार व अन्य उपकरणों की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली और वर्कशाप के प्रभारी अधिकारी को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि कार्यशैली में सुधार न आने पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाएगी। इस अवसर पर परियोजना निदेशक केके पाण्डेय व विद्युत विभाग के अधिकारीगण सहित अन्य उपस्थित रहें।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News