#JaunpurNews : गोपीपुर रामलीला में शिव धनुष टूटते ही लगे श्रीराम के जयकारे | #NayaSaveraNetwork
- लक्ष्मण-परशुराम संवाद देख दर्शक हुये रोमांचित
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। कचगांव क्षेत्र के गोपीपुर गांव में शुरू हुआ 177 वर्ष पुरानी ऐतिहासिक बुढवा बाबा रामलीला समिति में बुधवार को सीता स्वयंवर व परशुराम लक्ष्मण सवांद का भावपूर्ण मंचन किया गया। रामलीला का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य अमरेश रतन सिंह ने फीता काटकर एवं पूर्व प्रधान मनोज सिंह ने राम-सीता जी का आरती उतारकर किया। बीती रात रामलीला मंचन में सीता स्वयंवर में जब राजागण धनुष हिला न सके तो राजा जनक के मन में बेटी विवाह को लेकर चिंता व्याप्त हो गयी। हताश होकर उन्होंने कहा कि तजहु आस नजी निज गृह जाहू, लिखा न विधि वैदेही वहि बाहु। इस प्रकार उनके हताशा भरे वाक्य को सुनकर जहां लक्ष्मण का क्षत्रिय पुरुषार्थ जागृत हो उठा, वहीं विश्वामित्र ने राम को संकेत कर जनक का संताप दूर करने को कहा। इस पर रानी जब श्रीराम को धनुष शाला की ओर बढते देखती है तो वे राजा से बालक को रोकने का आग्रह करती है, मगर ज्ञानी विदेह राज को विश्वामित्र के निर्णय पर अटल विश्वास था, इसलिये वे चुप रहते हैं। अन्त में राम शिव धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाने के लिये डोरी खीचते हैं तभी धनुष टूट जाता हैं। धनुष टूटते ही राजा का प्रण पूरा होता है और राम के गले में सीता वरमाला डालकर वरण करती हैं। इस दौरान राम के जयकारे से पूरा वातावरण गूंजायमान हो जाता हैं। फिर लक्ष्मण व परशुराम के संवाद देखकर दर्शक रोमांचित हो जाते हैं। राम का अभिनय अमन सिंह, लक्ष्मण अनुभव सिंह, सीता आदर्श, जनक मनोज सिंह, परशुराम बिरजू सिंह, विश्वामित्र दिनेश सिंह, धोधुया अनुज सिंह व रामण अमित सिंह ने किया। इस अवसर पर समाजसेवी अतुल सिंह, प्रबंधक सन्तोष सिंह, डायरेक्टर मनोज सिंह महाजन, कोषाध्यक्ष मास्टर छोटे लाल सिंह, महामंत्री शिवशंकर सिंह, अखिलेन्द सिंह, संगठन मंत्री अनुज सिंह, संचालक अमित सिंह, हरिकेश सिंह, अरविन्द सिंह, रमेश सिंह, संतोष सिंह एडवोकेट, रजनीश चौबे, विपिन सिंह, अजय सिंह, नीरज सिंह, विपिन राजभर, मीडिया प्रभारी वन्देश सिंह, प्रभाकर सिंह आदि उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News