#JaunpurNews : वर्तमान परिवेश में नारी का सम्मान सर्वोपरि : सिटी मजिस्ट्रेट | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मां शीतला चौकिया धाम जौनपुर के प्रांगण में संस्कृति विभाग की पंजीकृत गायिका सपना शर्मा और स्तुति कुशवाहा ने अपनी टीम के साथ मनमोहक देवी गायन/ भजन कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। गायिकाओं ने अपने मनमोहक गायन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया तथा सम्पूर्ण वातावरण को आध्यात्मिक तथा मंगलमय कर दिया।
नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह ने कहा कि आज इस पावन प्रांगण में मिशन शक्ति के तहत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। वर्तमान परिवेश में नारी का सम्मान सर्वोपरि है। हमें मातृशक्ति का सम्मान करना चाहिए। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, अपर जिला सूचना अधिकारी शशि सिंह, सुमित सिंह, मंदिर के महंत, पुजारी सहित श्रद्धालुगण उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख द्वारा किया गया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News