BREAKING

#JaunpurNews : 180 रुपए के चक्कर में हुई हत्या, मच गया बवाल | #NayaSaveraNetwork

  • पुलिस पहले चेती होती तो बच जाता विवेक
  • अपहरण के दिन ही दी गई थी सूचना
  • एक दिन पहले भी परिजनों ने घेरा था थाना

चेतन सिंह
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के निगोह बाजार में फास्ट फूड की दुकान पर मात्र 180 रुपए के लिए विवाद हुआ था। लोगों को तनिक भी एहसास नहीं था कि यह मामूली विवाद इतना बड़ा रूप ले लेगा। विवेक की अपहरण के बाद हत्या से परिजनों ने स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है। उनका कहना है कि यदि समय रहते पुलिस ने कदम उठाया होता तो शायद आज इतनी बड़ी घटना नहीं होती और विवेक जिंदा होता। गौरतलब हो कि मंगलवार को विवेक का शव भदोही के सुरियांवा थाना क्षेत्र के बीरमपुर ठकुराइन के तारा के पास मिला था। पुलिस ने पड़ोस गांव में रहने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। बुधवार को परिजनों ने थाने का घेराव कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें लौटा दिया। गुरुवार को फिर से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।




मृतक के परिजनों ने बताया कि रविवार को अपहरण के दौरान विवेक के साथ उसका दोस्त मोहन यादव मौजूद था। मोहन की जानकारी पर हत्या की आशंका जताते हुए आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी लेकिन, पुलिस ने समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की। अगर पुलिस सक्रियता दिखाती तो शायद विवेक की जान नहीं जाती।

विवेक के दोस्त और घटना के चश्मदीद गवाह मोहन यादव ने बताया कि रविवार को उसी के सामने पड़ोसी गांव के आरोपी विवेक को उठा ले गए थे। उसने आरोपियों की पहचान भी पुलिस को बताई थी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। मोहन ने बताया कि अब आरोपी उसे भी धमकियां दे रहे हैं। उसकी कभी भी हत्या हो सकती है।


*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें