#JaunpurNews : सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज में काव्य पाठ का आयोजन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बदलापुर, जौनपुर। मिशन शक्ति-5 योजनान्तर्गत सोमवार को मिशन शक्ति संयोजक डा. पूनम श्रीवास्तव द्वारा सल्तनत बहादुर पीजी कालेज बदलापुर में काव्य पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें माँ सरस्वती की वंदना महाविद्यालय की छात्राओं काजल और रजनी द्वारा किया गया। महाविद्यालय के छात्र गौरव जायसवाल और सोनाली ने रघुवीर नारायण जी के बटोहिया गीत का मधुर कंठ से गायन किया। श्रेया मौर्या, शालिनी मौर्य, सिद्धार्थ तिवारी, आदित्य सिंह, पिहू, आदि अनेक विद्यार्थियों ने स्वरचित तथा अन्य कवियों की कविता का पाठ करके नारी शक्ति जागृति में योगदान किया। इस अवसर पर डॉ. किरन यादव, डॉ. रेखा मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम में उदात्तता रही। कार्यक्रम का संचालन अनन्या सिंह, श्रेया, अंजलि ने बहुत ही सुंदर ढंग से किया।