#JaunpurNews : सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज में काव्य पाठ का आयोजन | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

बदलापुर, जौनपुर। मिशन शक्ति-5 योजनान्तर्गत सोमवार को मिशन शक्ति संयोजक डा. पूनम श्रीवास्तव द्वारा सल्तनत बहादुर पीजी कालेज बदलापुर में काव्य पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें माँ सरस्वती की वंदना महाविद्यालय की छात्राओं काजल और रजनी द्वारा किया गया। महाविद्यालय के छात्र गौरव जायसवाल और सोनाली ने रघुवीर नारायण जी के बटोहिया गीत का मधुर कंठ से गायन किया। श्रेया मौर्या, शालिनी मौर्य, सिद्धार्थ तिवारी, आदित्य सिंह, पिहू, आदि अनेक विद्यार्थियों ने स्वरचित तथा अन्य कवियों की कविता का पाठ करके नारी शक्ति जागृति में योगदान किया। इस अवसर पर डॉ. किरन यादव, डॉ. रेखा मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम में उदात्तता रही। कार्यक्रम का संचालन अनन्या सिंह, श्रेया, अंजलि ने बहुत ही सुंदर ढंग से किया।








*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*सेवा भारती जौनपुर, काशी प्रान्त द्वारा आयोजित | यमदग्नि ऋषि की पावन धरा जौनपुर में पहली बार अंर्तराष्ट्रीय राम कथा मर्मज्ञ | कथा व्यास पूज्य श्री प्रेमभूषण ज़ी महाराज | भव्य कलश यात्रा दिनांक - 09 नवम्बर शनिवार सुबह 10 बजे से गोपीघाट, केरारबीर, चहारसू, पालिटेक्निक बी. आर. पी. कॉलेज | कथा स्थल कथा- 10 नवम्बर रविवार से 16 नवम्बर शनिवार तक स्थान : बी.आर.पी. कॉलेज मैदान, जौनपुर | प्रायोजक- श्री ज्ञान प्रकाश सिंह | #NayaSaveraNetwork*
Ad




नया सबेरा का चैनल JOIN करें